फालना /पाली : 19 सितंबर 2024
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन व कॉलोनी फालना में रेलवे महिला कर्मचारी एवं एक निजी स्कूल की छात्राओ ने मैराथन दौड़ एवं रैली निकाली और रन फॉर फिटनेस के लिए जागरुकता के लिए रैली निकाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक मण्डल इंजीनियर फालना रामसिंह मीना द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओ को सहायक मण्डल इंजीनियर फालना रामसिंह मीना द्वारा प्रोत्साहनीत किया ।
इस अवसर पर स्टेशन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज कुमार मीणा, जूनियर इंजीनियर प्रेम सिंह परमार, ASI साँवर मल मीना,सुगना,सुखराम के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।