Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर RPF का ऑपरेशन अमानत

अजमेर RPF का ऑपरेशन अमानत

विदेशी नागरिक ने आरपीएफ अजमेर की प्रशंसा की, पूरे परिवार के पासपोर्ट, विदेशी एवं भारतीय मुद्रा कुल कीमत 56529 रु. पाकर चेहरे पर आई रौनक।

 

ज्योति कुमार सतीजा महानिरीक्षक महोदय रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, दीपक कुमार आजाद मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर के निर्देशन एवं रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में

 

आज गुरुवार को अजमेर स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल रामदेव को सामान्य बुकिंग कांउटर के पास से एक प्लास्टिक पाउच बरामद मिला जिसमें 04 विदेशी पासपोर्ट व कुछ विदेशी मुद्रा पाई गयी।

है.कां. द्वारा सूचना ऑन डयूटी अधिकारी व निरीक्षक अजमेर को दी, सामान के मालिक का पता लगाने के लिए स्टेशन पर उदघोषणा करवाई गयी तथा स्टाफ द्वारा भी मालिक को खोजने के प्रयास किये गये।

मालिक का पता नहीं लग पाने के कारण सामान को रेसुब पोस्ट पर रखा गया।

निरीक्षक अजमेर राजेंद्र चौधरी द्वारा सीआईडी जोन अजमेर कार्यालय से समन्वय कर पासपोर्ट विवरण बताये जाने पर सीआईडी जोन कार्यालय द्वारा मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाये गए।

निरीक्षक द्वारा मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर नाम पता- सैयद अकबर हुसैन पुत्र सैयद मोहम्मद उल हक, उम्र-56 वर्ष, निवासी-लंदन, इंग्लैंड होना बताया तथा यह भी बताया कि वे जयपुर पहुंच गये है तथा अजमेर आकर अपना सामान प्राप्त कर लेंगें।

दिनांक 01.08.2024 को 15ः00 बजे एक व्यक्ति मय परिवार पोस्ट अजमेर पर उपस्थित हुआ तथा चारों पासपोर्ट व विदेशी मुद्रा उनकी होना बताया। निरीक्षक राजेंद्र चौधरी द्वारा आवश्यक तस्दीक करने पर निम्न सामान पाउच में पाया 04 पासपोर्ट, 03 ब्रिटिश पासपोर्ट तथा 01 बांग्लादेशी पासपोर्ट, यूएई दिरहम 2110 (भारतीय रूपए में कीमत-48530), बांग्लादेशी टका-2860 (भारतीय रूपए में कीमत-2145), ब्रिटिश पौंड- 50 (भारतीय रूपए में कीमत-5350, यूएस डॉलर-06 (भारतीय रूपए में कीमत-504) उपरोक्त मुद्रा की कुल भारतीय रूपए में कीमत-56529 पाई गई।

उक्त यात्री से पाउच में रखे सामान की तस्दीक करवाने पर सही होना पाया गया तथा सवारी गाडी संख्या 22987 पीएनआर-2319128149 अजमेर से आगरा फोर्ट तक यात्रा टिकट पेश किया।

निरीक्षक राजेंद्र चौधरी ने आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद यात्री के उपरोक्त सामान को जरिए फर्द सुपुर्द कर पावती ली गई एंव फोटोग्राफी की गई।यात्री द्वारा रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा किये गये कार्य की एवं विजिटर रजिस्टर में रिमार्क करते हुए रेसुब का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular