Wednesday, November 5, 2025
spot_img
Homeअजमेरअनोखी पहल पर्यावरण संरक्षण की ओर ..."एक पेड़ मां के नाम"

अनोखी पहल पर्यावरण संरक्षण की ओर …”एक पेड़ मां के नाम”

अनोखी पहल पर्यावरण संरक्षण की ओर …”एक पेड़ मां के नाम”

अजमेर : 4 अगस्त 2025

मेरा युवा भारत अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है, यह एक सामाजिक पहल है जिसका उद्देश्य पेड़ों के महत्व को बढ़ावा देना साथ ही मां के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है कार्यक्रम में smile to life एक छोटी सी मुस्कुराहट संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ लगाकर और पर्यावरण बचाने की शपथ लेकर की गई मां के नाम एक पेड़ यह न केवल पेड़ बचाने का तरीका है बल्कि अपनी मां के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है यह अभियान हमें सिखाता है कि हम संस्कारों को कैसे प्रकृति के साथ जोड़कर पर्यावरण और समाज की जिम्मेदारियां को एक साथ निभा सकते हैं इसी के साथ एक पेड़ के मां के नाम पर पोस्टर का विमोचन अरविंद पाराशर राजस्थान राज्य जिमनास्टिक संघ में ज्वाइंट सेक्रेटरी के द्वारा पौधा लगाकर किया गया । निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन MCIT अजमेर में किया गया ‌जिसमें अंबिका, मनीष, पिंटू, देवराज, स्पर्श, शगुन, विष्णु, विक्रम, हर्ष को एम सी आर टी के डायरेक्टर बृजेश यादव और अध्यक्ष टीनू गुर्जर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया टीम में निशा चौहान, पायल शर्मा, संध्या सिंह सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular