Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेर"अपना घर आश्रम" के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री...

“अपना घर आश्रम” के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री रावत की शिरकत

“अपना घर आश्रम” के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति

अजमेर : 12 जुलाई 2025

माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। यह आयोजन आज शनिवार को “अपना घर मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित विद्यालय कोटड़ा, अजमेर” में आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुई, जिसके पश्चात मूक-बधिर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि संवेदनशीलता, कला और प्रतिभा की कोई भाषा नहीं होती।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस अवसर पर अपना घर संस्था द्वारा विगत 14 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों, विशेष रूप से मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय व्यक्तियों की सेवा, पुनर्वास एवं संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “अपना घर सिर्फ एक आश्रय स्थल नहीं, बल्कि यह मानवता की जीवंत मिसाल है, जहाँ सेवा, संवेदना और समर्पण की त्रिवेणी प्रवाहित होती है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और सेवा-संकल्पियों को इस नेक कार्य के लिए नमन करता हूँ।”

मंत्री रावत ने आश्रम की गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए सरकारी स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन सेवा संकल्प के साथ हुआ, जिसमें “अपना घर” के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने एवं जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular