जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई
स्टेट हाईवे 100 अजमेर- बबाईचा- रूपनगढ़- सांवरदा एनएच 8 तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर हो रहे हादसों के मद्देनज़र, क्षेत्रवासियों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पर मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए
अजमेर : 07 मार्च 2025
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों की आवागमन की ज्वलंत समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिछले कार्यकाल में सीआरआईएफ योजना के तहत स्टेट हाईवे 100 के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान कराई थी। यह कार्य 48.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर चल रहा है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति 7 जुलाई 2023 को जारी कराकर कार्य 16 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ करा दिया गया था।
मंत्री रावत ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई गांवों में सड़क निर्माण का कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके परिणामस्वरूप, निम्नलिखित स्थानों पर कुल 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए गए हैं:
1. एनएच-58 के दोनों चौराहों पर
2. डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के दोनों तरफ
3. चाचियावास से पहले मीनू स्कूल के दोनों तरफ
4. नरवर चौराहा पर दोनों साइड गांव रोड पर
5. खुण्डियावास चौराहा (खुडियावास रोड व मंगरी रोड) पर
6. बबाईचा गांव दोनों तरफइन 12 स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के बाद, सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता जलप्रभा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को मंत्री रावत ने दो और स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के निर्देश दिए हैं, जो शीघ्र ही बनवाए जाएंगे।
अजमेर भाजपा जिला देहात अध्यक्ष और नरवर ग्राम के निवासी जीतमल प्रजापत ने मंत्री रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंत्री प्रदेशभर की जनसमस्याओं के बावजूद अपनी विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या का समाधान प्राथमिकता से करते हैं। यह उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है।
मंत्री रावत ने कहा कि कार्य तीव्र गति से जारी है, और वे सुनिश्चित करेंगे कि यह सड़क मार्ग जल्द ही आम जन को पूरी तरह से लाभकारी बने।