Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeआमजन के लिए प्याऊ का उद्घाटन !!

आमजन के लिए प्याऊ का उद्घाटन !!

अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष में अजयमेरु विजय पखवाड़े के तहत शुक्रवार शाम सुभाष नगर चौराहा स्थित डीबीएन स्कूल के पास आमजन के लिए ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन

सनातन धर्म रक्षा संघ संयोजक तरुण वर्मा ने किया। वरना वर्मा ने बताया कि संघ के आह्वान पर वैशाख पूर्णिमा से ज्येष्ठ माह में 15 दिवसीय अजयमेरु विजय पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

    सम्राट विग्रह राज चतुर्थ ने बीसलपुर बांध व अजयमेरु स्थित तारागढ़ दुर्ग में  सात बावड़िया और अनेकों झालरा डिग्गी का तालाब  का निर्माण करवाया था। उनकी स्मृति में अनेकों स्थान पर प्याऊ लगाई जाएगी।

   संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि विग्रह राज चतुर्थ के समय में संस्कृत पाठशालाओं का विस्तार किया गया था सनातन धर्म रक्षा संघ द्वारा  बच्चों का शिविर लगाकर उन्हें संस्कृत भाषा ज्ञान के पांच मंत्र याद कराकर अजयमेरु के शौर्य पूर्ण इतिहास से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय शर्मा, अशोक सोनी, विजय शर्मा, लोकेश सैनी, राजवीर, धीरज गुर्जर, अशोक सोनी सहित मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular