Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थानईआरसीपी परियोजना के अंतर्गत वन विभाग से संबंधित कार्यों एवं समन्वय के...

ईआरसीपी परियोजना के अंतर्गत वन विभाग से संबंधित कार्यों एवं समन्वय के लिए केंद्रीय मंत्री यादव व केबिनेट मंत्री रावत में हुई अहम चर्चा

वन विभाग द्वारा ईआरसीएपी हेतु हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है – यादव

जल संसाधन विभाग और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय से ईआरसीपी परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा – रावत

जयपुर : 15 फरवरी 2025

आज जयपुर के जल संसाधन विभाग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी और  जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह जी रावत की उपस्थिति में ईआरसीपी परियोजना के अंतर्गत वन विभाग से संबंधित कार्यों एवं समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। 

 

बैठक के दौरान, ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें वन विभाग के कार्य और उनके समन्वय की भूमिका अहम है। इस परियोजना के माध्यम से राज्य में जल प्रबंधन में सुधार लाने का लक्ष्य है, और इसके लिए वन विभाग के सहयोग की आवश्यकता भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 

 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बैठक में स्पष्ट किया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस परियोजना में वन विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यों के लिए वन विभाग का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होगा, और वे हर कदम पर राज्य सरकार के साथ खड़े रहेंगे। 


इसके उत्तर में, माननीय जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह जी रावत ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका सहयोग इस परियोजना की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा। रावत ने यह भी कहा कि जल संसाधन विभाग और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय से इस परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा, जिससे राज्य के जल संकट को सुलझाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में दोनों मंत्रियों के अलावा, जल संसाधन विभाग और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक के परिणामस्वरूप, ईआरसीपी परियोजना में वन विभाग के समन्वय के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में सकारात्मक पहल की गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular