Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरउपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित 27 प्रकरण हुए निस्तारित

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित 27 प्रकरण हुए निस्तारित

माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में 27 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसकी उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की गई।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक  अपूर्वा परवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई अगस्त माह के द्वितीय गुरूवार को समस्त उपखण्डों पर आयोजित हुई। इस जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 103 प्रकरणों में से 27 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपखण्ड अजमेर में 11, अरांई में 8, किशनगढ़ में 4, पीसांगन में 2 तथा पुष्कर में 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular