Sunday, August 10, 2025
spot_img
Homeराजस्थानगणगौर फेस्टिवल का आयोजन 29 मार्च को, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया पोस्टर...

गणगौर फेस्टिवल का आयोजन 29 मार्च को, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया पोस्टर लांच

शिल्पी फाउंडेशन का गणगौर 

फेस्टिवल का आयोजन 29 मार्च को, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया पोस्टर लांच

जयपुर : 24 मार्च 2024

शिल्पी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गणगौर फेस्टिवल का आयोजन शनिवार, 29 मार्च को होटल कुड़की हाउस में किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी  ने किया। फाउंडेशन की संस्थापक, शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस उत्सव में लगभग 400 से 500 महिलाएं राजस्थानी परिधानों में सोलह सिंगार कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक पेश करेंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कला, कौशल और उद्यमशीलता का प्रदर्शन कर सकें। यह आयोजन उन महिलाओं को समर्पित है, जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाए रखते हुए समाज के विकास में सक्रिय योगदान दे रही हैं।इसके अतिरिक्त, यह आयोजन नई पीढ़ी को भारतीय त्योहारों और संस्कृति से जोड़ने का एक प्रयास है, ताकि हमारी परंपराएं जीवित रह सकें और आने वाली पीढ़ियां भी उनसे जुड़ी रहें। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता, बेस्ट कपल डांसिंग, सोलो डांसिंग, रैंप वॉक, घूमर नृत्य और गणगौर पूजा शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रहेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गोपाल शर्मा, आरएएस पंकज ओझा, अमित गोयल, डॉ. राजीव शर्मा, राहुल द्विवेदी, और उप निदेशक पर्यटन विभाग उपेन्द्र सिंह शेखावत होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा करेंगी। मंच संचालन एंकर प्रीति सक्सेना द्वारा किया जाएगा।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शिल्पी फाउंडेशन की संरक्षक सुनीता अग्रवाल व  सदस्य, रिंकी सैनी, वैभवी प्रकाश, कमलेश सोनी, शांति भटनागर, मनीषा गुप्ता और गुंजन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular