Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरग्रामीण विधवा की पुत्री के विवाह में सहयोग देकर किया संबल प्रदान...

ग्रामीण विधवा की पुत्री के विवाह में सहयोग देकर किया संबल प्रदान !

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई के तत्वावधान में अजमेर के अंचल में बसा ग्राम मांगलियावास की रहने वाली विधवा महिला मुन्नी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय रतन लाल की पुत्री ज्योति जिसका विवाह आगामी 10 मई को होने जा रहा है, जिसमें सहयोग प्रदान किया गया।

युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि बालिका की माता मेहनत मजदूरी करके परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए है ने श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे सोमवार, 6 मई को प्रातः 11 बजे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के निवास स्थान गणपति विहार कॉलोनी लोहगल रोड स्थित राम भवन के पास से वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया।

इकाई अध्यक्ष शांता काला मंत्री अल्पा जैन ने बताया कि समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी, अनिता अजीत जैन बड़जात्या एवम वैशाली नगर इकाई की सदस्याओं के सहयोग से एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत इस जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह में वैवाहिक सामग्री के साथ विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया जाएगा। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने समिति के सभी सदस्य सदस्याओं से समय पर आकर सामाजिक सरोकार के कार्य को सम्पन्न कराने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular