Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत तबीजी में शिविर का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत तबीजी में शिविर का किया निरीक्षण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत तबीजी में शिविर का किया निरीक्षण

ग्रामीणों से संवाद कर विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अजमेर : 9 जुलाई 2025

जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत तबीजी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अब तक प्राप्त प्रकरणों में से निस्तारित प्रकरणों की जानकारी ली। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन शिविरों का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ देना है। इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को उसका हक वंचित न रहे।


जिला कलक्टर लोकबंधु ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिविर में सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, रास्तों से संबंधित प्रकरणों एवं सहमति से बंटवारे के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित दिव्यांग प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर जारी किया जाए। शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, सिलिकोसिस स्क्रीनिंग जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिए कि मृत्यु हो चुके एवं प्रवास पर गए व्यक्तियों की सूची का समयबद्ध शुद्धिकरण किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत से संबंधित कार्य, गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 21 हजार रुपए की डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण तथा स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। लोकबंधु ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन आवंटन एवं जलदाब की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंत्योदय संबल पखवाड़े में सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया गया। आवश्यकता अनुसार पोस्ट कैंप का आयोजन भी किया जाए। राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।
उन्होंने शिविर स्थल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पौधारोपण भी किया। स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में संचालित लाईब्रेरी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पदमा देवी, तहसीलदार  ओम सिंह लखावत, सरपंच राजेन्द्र गेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular