Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया बुधवाड़ा शिविर का निरीक्षण

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया बुधवाड़ा शिविर का निरीक्षण

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया बुधवाड़ा शिविर का निरीक्षण

एग्रीस्टैक योजना से जोड़ें सभी किसानों को- जिला कलक्टर

 अजमेर : 13 फरवरी 2025

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बुधवाड़ा में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। समस्त किसानों को आवश्यक रूप से एग्रीस्टैक योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा। 

               जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि एग्रीस्टैक योजना के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प आयोजित हो रहे है। यह सरकार कि महत्वकांक्षी परियोजना है। आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का दस्तावेज है उसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड कृषकों के डेटाबेस का दस्तावेज है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं उपस्थित शिविर प्रभारी से नियमित शिविरों की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकाधिक फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

               निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्राी आरोग्य आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें। ई केवाईसी करावें, टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं पशु विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्राी मंगला पशु बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पशुपालकों के पशुधन का बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने को कहा। समाज कल्याण विभाग को शिविर में आने वाले पात्रा आगंतुकों के पेंशन सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

               जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा उपखण्ड अधिकारी पीसांगन राजीव बड़गूजर के साथ निक्षय पोषण योजना के लाभार्थी ओमप्रकाश एवं शिव करण को पोषण किट भी वितरित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। आधार कार्ड अपडेशन के कार्य मे तेजी लाने के लिए कहा गया। 

               इस दौरान संरपंच जगदीश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित संबंधित अधिकारी, किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular