जीवन राष्ट्र की धरोहर, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करे –भड़ाना
एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति का संरक्षण करे।
अजमेर : 07 जुलाई 2024
श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा, ओम प्रकाश भडाना ने आज छातडी गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के देव फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भड़ाना ने कहा कि छातडी, गगवाना के निवासियों, किसना भाईयो को कृषि कार्य में उपयोगी ट्रैक्टर के ईंधन के लिए 20 – 25 किमी दूर जाना पड़ता था। उन्होंने पंप संचालकों से कहा की ग्राहकों को देवतुल्य मानकर उनकी सेवा करे, तथा पेट्रोलियम पदार्थो की गुणवत्ता बनाए रखे। भड़ाना ने उपस्थित युवाओं से विशेष आग्रह किया की आपका जीवन राष्ट्र की धरोहर है अतः वाहन चलाते वक्त हेलमेट/ सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। पेट्रोल डीजल की फिजूल खर्ची से भी बचे। पंप के संचालक श्री भगवान सिंह ने सभी अतिथियों एवं आईओसी के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
भड़ाना ने आज केसरगंज,अजमेर में श्रीराम डिस्पोजल प्रतिष्ठान का भी फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि प्लास्टिक,पेपर डिस्पोजेबल उद्योग लोगों की सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार रोजगारोन्मुख लघु उद्योग है। प्लास्टिक कचरे का केवल 10% ही पुनर्चक्रित किया जा रहा है, अतः इससे होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए इसके उपयोग के साथ-साथ इसके उचित निस्तारण के प्रबंध का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया की वर्षा ऋतु में एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति संरक्षण में सहयोग करें।
भड़ाना ने प्रोपराइटर सुरेश सिंह रावत सहित परिवारजनो को नवीन प्रतिष्ठान की बधाई शुभकामनाएं दी।