Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeटाटा पावर, अजमेर की एनफोर्समेंट एवम विजिलेंस विभाग की विद्युत चोरी के...

टाटा पावर, अजमेर की एनफोर्समेंट एवम विजिलेंस विभाग की विद्युत चोरी के खिलाफ़ लगातार ख़ास मुहीम

 

टाटा पावर, अजमेर की एनफोर्समेंट एवम विजिलेंस विभाग की विद्युत चोरी के खिलाफ़ लगातार ख़ास मुही

दिनांक : 21 अगस्त 2024

टाटा पावर के बिजली चोरी रोकथाम विभाग द्वारा आज दिनांक 21 अगस्त को चलाए गए मास रेड विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की कार्रवाई की गई, टाटा पावर ने बिज़ली चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए टाटा पावर ने बिज़ली चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाखन कोटरी, दरगाह बाजार एरिया में दो जगहों पर बिज़ली चोरी पकडी गई, जिसमें लगभग 10 किलोवॉट की बिजली चोरी का लोड बुक कर बिजली चोरी करने वाले लोगों पर लगभग 01 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है 

टीपीएडीएल विजिलेंस टीम के द्वारा चोरी मे इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार जप्त कर लिए गए हैं गौरतलब हैं की चोरी की बिजली से कई प्रकार के उपकरण चलाएं जा रहे थे I सभी एनफोर्समेंट कार्रवाई विभागीय नियमानुसार एवम कानून सम्मत तरीके से की जाती है l

 

टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन सभी अजमेर शहर वासियों से अपील करता है कि अपने क्षेत्र में कहीं भी विद्युत की चोरी की कोई भी सूचना आप प्रदान करना चाहें तो हमारे एनफोर्समेंट एवम् विजिलेंस विभाग के नंबर 7412006789 पर कॉल करके या मैसेज के माध्यम से प्रदान की जा सकती हैं, आपकी सूचना पूर्णरूप से गोपनीय रखी जाएगी साथ ही नियम अनुसार उचित पुरुस्कार भी प्रदान किया जाएगा I 

 

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए टाटा पावर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि टाटा पावर बिज़ली चोरी करने वाले इलाकों में चोरी पकड़ने के लिए इस प्रकार की मास रेड की मुहिम आगे भी इसी प्रकार लगातार टीपीएडीएल के एनफोर्समेंट एवम् विजिलेंस विभाग विद्युत् चोरी निरोधक पुलिस और अजमेर शहर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई जारी रहेंगी । 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular