Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeटीपीएडीएल अज़मेर ने किया "टाटा पावर एथिक्स दिवस" का आयोजन

टीपीएडीएल अज़मेर ने किया “टाटा पावर एथिक्स दिवस” का आयोजन

टीपीएडीएल अज़मेर प्रबंधन ने आज  REET कार्यालय सिविल लाइंस, अजमेर के कांफ्रेंस हॉल में एथिक्स दिवस समारोह का किया आयोजन & अजमेर के पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र विश्नोई (IPS) रहे मुख्य अतिथि

अजमेर : 29 जुलाई 2024

टीपीएडीएल के सीईओ सुनील कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को भारत रत्न श्री जे आर डी टाटा के जन्म दिवस को टाटा समूह की सभी कंपनियों और संस्थाओं द्वारा ‘एथिक्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है परंपरा अनुरूप हमने इस वर्ष भी टीपीएडीएल प्रबंधन 29 जुलाई को एथिक्स दिवस का आयोजन किया है, कार्य के दौरान नैतिक व्यापारिक प्रथाओं और कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रबल समर्थक रहे, भारत रत्न श्री जे आर डी टाटा कंपनी के सभी परिचालनो में उच्च नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने एवं सतत रूप से कायम रखने और कर्मचारियों के बीच नैतिक व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए अग्रसर रहे उनकी इस महान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ही हमने आज सोमवार को सुबह जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र बिश्नोई (आईपीएस) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्यात हॉल में उपस्थित टीपीएडीएल के अधिकारियों और कार्मिकों के साथ अपने जीवन अनुभवों तथा एथिक्स मूल्यों को सांझा कर सत्यनिष्ठा से सेवा करने की प्रेरणा दी ।

इस दौरान डॉक्टर चरन सिंह ने दिया मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर अपना वक्तव्य

इसके बाद दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक डॉक्टर चरण सिंह जिलोवा (सह आचार्य जेएलएन अस्पताल अजमेर) का प्रसिद्ध विद्वान अल्बर्ट स्वेटजियर के मुख्य उद्धरण सफलता खुशी की कुंजी नही है, खुशी सफलता की कुंजी है, अगर आप जो कर रहे हैं, उससे प्यार करते हैं तो सफल होंगे पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों को कार्य के दौरान तनाव मुक्त होकर काम करने और अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत की ।

 

सीईओ शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई , डॉ. चरन सिंह का और मीडिया के उपस्थित सभी साथियों को उनके इस कार्यक्रम में आगमन और कीमती समय प्रदान करने के लिए आभार और साधुवाद प्रकट किया ।

गौरतलब हैं कि टाटा पावर अजमेर प्रबंधन द्वारा आयोजित इस एथिक्स दिवस समारोह में टीपीएडीएल के सीईओ सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में 120 कर्मचारियों व अधिकारियों भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular