Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeतकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित !!

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित !!

 

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निटूंर-मंपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61, 62 व 64 पर रोड ओवर ब्रिज कार्य के लिए पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस पॉवर ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर -जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.06.24, 04.07.24, 18.07.24, 25.07.24, 08.08.24 व 15.08.24 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग यशवन्तपुर -नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे होकर संचालित होगी एवं मार्ग में तुमकूर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

2. गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 27.06.24, 04.07.24, 18.07.24, 25.07.24, 08.08.24 व 15.08.24 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बैगलूरू-यशवन्तपुर -नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे-दावणगेरे होकर संचालित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular