Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरनिक्षय पोषण योजना में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने वितरित किए किट

निक्षय पोषण योजना में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने वितरित किए किट

निक्षय पोषण योजना में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने वितरित किए किट

अजमेर : 5 फरवरी 2025

निक्षय पोषण योजना के माध्यम से क्षय रोगियों को पोषक पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को पोषण किट जिला कलक्टर  लोक बन्धु द्वारा वितरित किए गए।

रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन हरि नारायण सोमानी ने बताया कि अजमेर रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को पोषण किट की सहायता प्रदान की जाती है। यह कार्य जुलाई 2023 से अनवरत जारी है। प्रति माह 5 तारीख को 25 व्यक्तियों को पोषण किट वितरित किए जाते हैं। इसी के अन्तर्गत बुधवार को पोषण किट वितरित किए गए। वितरण रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा किया गया। इस पोषण किट में श्री अन्न का आटा, तेल, दाल एवं श्री अन्न का दलिया शामिल था।

विज्ञापन
विज्ञापन

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निक्षय पोषण योजना आरम्भ की गई। यह टीबी मुक्त भारत अभियान का एक घटक है। टीबी रोग से बचाव के लिए पूरी दवा लेनी आवश्यक है। नियमित रूप से समय पर दवा लें। पोषक तत्व लेने से टीबी रोग का उपचार तीव्र गति से होता है। क्षय रोगियों को जिले में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए निक्षय मित्रा बनाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जिले में निक्षय पोषण योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सक्षम व्यक्तियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों ने इस कार्य में पहल की है। सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर निक्षय मित्र योजना में अपनी भागीदारी निभाई है। रेडक्रॉस सोसायटी भी इन्हीं में से एक है। सामाजिक सरोकार के इस प्रकार के कार्य में अन्य व्यक्तियों को भी आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष सोम रत्न आर्य, सचिव भगवान सिंह, संगठन सचिव  जीवन सिंह चौहान सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular