नॉर्थ वेस्ट युवा महोत्सव के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक दल रवाना
अजमेर : 07 फरवरी 2025
अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के विजेता विद्यार्थियों का सांस्कृतिक दल आज ओम ग्लोबल स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी हिसार में आयोजित होने वाले नॉर्थवेस्ट युवा महोत्सव हेतु विश्वविद्यालय से रवाना हुआ । डीन छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि इस सांस्कृतिक दल में नाट्य, संगीत, ललित कला, साहित्यिक एवं नृत्य की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी विश्वविद्यालय टीम के रूप में सहभागिता करेंगे एवं कुल 47 सदस्यीय दल इस टीम का हिस्सा है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोड़ानी ने विश्वविद्यालय की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है ।
इस दल में प्रमुख रूप से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, सोफिया स्वायत्तशासी महाविद्यालय अजमेर, सनातन धर्म कॉलेज ब्यावर सहित राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तथा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर के भी विद्यार्थी सम्मिलित है । सांस्कृतिक दल आगामी 8 फरवरी से 12 फरवरी तक हिसार में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेगा ।
सांस्कृतिक दल के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में महिला शिक्षिका प्रिया के साथ-२ कर्मचारी सुरेंद्र कुमावत व डॉ. स्वतंत्र शर्मा सम्मिलित हुए हैं।
विज्ञापन
रवाना होने से पूर्व सांस्कृतिक दल का सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मनोज बहरवाल, डॉ नरेंद्र,डॉ अनीता कोठारी, डॉ जितेंद्र मारोठिया एवं टीम ने तिलक लगाकर सभी सहभागियों को विजय की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक दल के विश्वविद्यालय द्वार से रवाना होने अवसर पर डीन छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एकजुट रहकर और पूर्ण अनुशासन में रहते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करे एवं साथ ही सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की ।