पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविरों का होगा आयोजन
अजमेर : 28 फरवरी 2025
जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए मार्च माह के दौरान 3 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.के. साहा ने बताया कि ये शिविर आगामी 5 मार्च को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में, 19 मार्च को एसडीओ कार्यालय, सभागार, नसीराबाद एवं 27 मार्च को पुष्कर एसडीओ कार्यालय, सभागार, पुष्कर में आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही पार्ट टू ऑर्डर, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, डिमाईस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इन्शोरेन्स, आश्रित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र इत्यादि के फार्म देना, इमरजेंसी कमीशन्ड ऑफिसर, शार्ट सर्विस कमीशन्ड एवं प्रि-मैच्योर सेवा निवृत पूर्व सैनिकों एवं द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों एवं वीरांगनाओं की समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।