एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
अजमेर : 10 फरवरी 2025
राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचीयावास अजमेर द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण व बाल अपराध के मामलो से अधिक अधिक समुदाय, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के क्रम में गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल आसन कुड़िया (अजमेर ) और महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल बगोलाई, देवनगर (पुष्कर) में बाल अधिकार, बाल संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एक्सेस टू जस्टिस टीम से योगिता गौड फिल्ड कॉर्डिनेटर और चित्रलेखा राज लीगल ऑफिसर द्वारा बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार, बालश्रम, लेंगिक अपराधों से बच्चो का संरक्षण, गुड टच, बेड टच व अन्य मुद्दों पर जानकारी दी तथा इनसे संबंधित कानूनों के बारे में बताया तथा इनसे संबंधित दंड व सजा के क्या प्रावधान है के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया व बच्चो से इस संबंध में सवाल जवाब का खुला सत्र रखा गया ।
विज्ञापन
बाल विवाह नहीं करने हेतु शपथ पत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में 100 बालक,बालिकाओं ने भागीदारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य लता सिंह, शिक्षिका निकिता द्वारा भी बालविवाह नहीं करने हेतु विधार्थियो को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ समस्याओं का समाधान करने के उपायों से अवगत करवाया कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य के साथ स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।