Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरबाल गृह का किया निरीक्षण

बाल गृह का किया निरीक्षण

बाल गृह का किया निरीक्षण

अजमेर, 23 अगस्त। 

महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर द्वारा चंचल केयर होम बालगृह के निरीक्षण के समय शौचालयों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। दैनिक स्वास्थय देखभाल के लिए स्टाफ नर्स संस्था में कार्यरत है। साथ ही प्राथमिक उपचार किट, रसोई मंे अग्निशामक यंत्रा एव गर्मियो में कूलर की व्यवस्था है। काउसंलिग के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के समय बालगृह मंे कुल 33 बालक आवासरत है। बालगृह के निरीक्षण के समय  रोशनी बुन्देल उपस्थित रही। 

            इसके अतिरिक्त राजकीय बालिका गृह, अजमेर का निरीक्षण किया गया। गृह मंे मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। बालिका गृह मंे गर्मियों मे डेेजर्ट कूलर एवं सर्दियों में कम्बल एवं रजाई उपलब्ध करवाई जाती है। आपात विद्युत आपूर्ति के लिए इवंर्टर की व्यवस्था है। बालिकाओं की काउसलिंग के लिए काउसंलर की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में कुल बालिका गृह मंे 41 बालिकाएं आवासरत है। निरीक्षण के दौरान  रश्मि वर्मा अधीक्षिका (अतिरिक्त प्रभार) भी उपस्थित रही।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular