Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeराजस्थानबोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड

बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड

कन्ट्रोल रूम की स्थापना

 अजमेर : 27 फरवरी 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए है। 

              राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव  कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए है। यह प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी अपनी आईडी व पासवर्ड से डाऊनलोड करके प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकाल सकते है। प्रवेश पत्रों में मुद्रित सभी प्रविष्टियों की भली भांति जांचकर प्रमाणीकरण पश्चात शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगें। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर उपलब्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

              उन्होंने बताया कि ऎसे परीक्षार्थी जिनका शाला से नाम पृथक (एनएसओ), उपस्थिति न्यून, अन्य कारणों से रोका गया (डिनेटड) आवेदन पत्र निरस्त (रिजेक्ट), अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण तथा जिन शालाओं ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। शाला द्वारा जिन छात्रों का नाम एनएसओ, उपस्थिति न्यून अथवा अन्य कारण से रोका जाना है आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है। ऎसे छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित नही करें। यदि ऎसे प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड हो गए है तो शाला प्रधान उपरोक्त कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोककर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करें। यदि किसी प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट या त्रुटिपूर्ण हो तो शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी का सही फोटो लगवाकर प्रमाणित कर प्रवेश पत्र परीक्षार्थी को वितरित करें तथा बोर्ड कार्यालय में इसकी सूचना प्रेषित कर संशोधन करावें। परीक्षा समाप्ति पश्चात् फोटो संशोधन पर विचार नहीं किया जायेगा। अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित शाला प्रधान की होगी। 

बोर्ड परीक्षा में केन्द्र सामग्री संबंधी निर्देश

              बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए केन्द्र सामग्री, उपस्थिति पत्रक, बैठक व्यवस्था, नामांकों की नॉमिनल रोल, प्रश्न पत्र संख्यात्मक सारणी ऑनलाईन अपलोड की जाएगी। इसे संबंधित शालाऎं जिन्हें परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है उनके शाला प्रधान नियुक्त केन्द्राधीक्षकों को सम्पूर्ण सामग्री मुद्रित कर अनिवार्यतः उपलब्ध कराएंगे। 

कंट्रोल रूम व्यवस्था

              बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में दिनांक एक मार्च से प्रातः 6 बजे कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जाएगा। यह 9 अप्रैल तक सातों दिन 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए दिए गए दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायतकर्ता अपना नाम, पता, टेलिफोन, मोबाईल नम्बर अवश्य नोट करावें। कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायत का क्रमांक अवश्य प्राप्त करें ताकि इसी शिकायत क्रमांक से समाधान की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular