भाजपा अजमेर देहात की वह्द ज़िला कार्यसमिति 21 जुलाई को विजयनगर में

1709897677-0455

ब्यावर 19 जुलाई 2024

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की ज़िला कार्यसमिति की वह्द बैठक भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में 21 जुलाई रविवार को प्रात 9 बजे कोगटा पैराडिजो, विजयनगर में रखी है इस बैठक के मुख्यतिथि भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ जी चौधरी होंगे व अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत उपस्थित होंगे।

 

ज़िला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि यह ज़िला कार्यसमिति की बैठक वृहद होगी इस में ज़िला कार्यसमिति के अतिरिक्त बंधु भी आमंत्रित होंगे और पहली बार शक्ति केंद्र के सयोजक को भी आमंत्रित किया है।

 

उन्होंने बताया बैठक में अपेक्षित श्रेणी के बंधु ही सम्मिलित हो सकेंगे।अपेक्षित श्रेणी में प्रदेश पदाधिकारीगण व कार्यसमिति के सदस्य,मोर्चों व प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश व विभाग के सयोजक व सह सयोजक,ज़िला पदाधिकारी व ज़िला कार्यसमिति सदस्य,ज़िला प्रभारी व सह प्रभारी,मोर्चों के ज़िलाध्यक्ष व ज़िला महामंत्री,प्रकोष्ठों,विभागों के साथ ही सोशल मीडिया,आईटी वि मीडिया के ज़िला सयोजक व सह सयोजक,मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री,मा.सासद व विधायक गण,पूर्व सांसद व पूर्व विधायक, ज़िला परिषद सदस्य,प्रधान व उप प्रधान

सभापति व उप सभापति,⁠विधानसभा सायोजक,सहकारी समिति,बोर्ड,डेरी,मंडी व बैंक के अध्यक्ष,भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष,शक्ति केंद्र सयोजक अपेक्षित है।

बैठक में वर्तमान कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों के कियान्वयन की रणनीति बनेगी साथ ही अनेक प्रस्ताव के साथ राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जायेगा।