Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयभारत में अश्लील वीडियो सर्च करने में राजस्थान टाॅप रैंक पर !!

भारत में अश्लील वीडियो सर्च करने में राजस्थान टाॅप रैंक पर !!

राजस्थान- वैसे तो राजस्थान ने कई मामलों से देष ही नही विदेषों में भी अपने नाम का डंका बजाया है, लेकिन इस साल राजस्थान ने फिर एक बार अपना नाम देष में नम्बर वन रैंक पर हासिल किया है, लेकिन यह जानने के बाद आपका सर शर्म से झुक जाएगा। क्योंकि आज हम आपकों एक ऐसी खबर बता रहे है, जिसे पढकर यदि आप राजस्थानी है तो आपका सर शर्म से शर्मसार हो जाएगा।

 

इंटरनेट ट्रैफिक ट्रेंड और पूरी दुनिया में अश्लील वेबसाइट और कंटेंट निगरानी रखने वाली संस्था एन सी एम ई सी के अनुसार अश्लील वीडियो सर्च करने के मामले में प्रदेश देश में नंबर पर है। भारत में इन दिनों अश्लील वेबसाइट व कंटेंट कुछ फेमस सोशल मीडिया वेबसाइट व ओटीटी वेबसाइट से भी ज्यादा सर्च की जा रही हैं।

अमेरिका का एनजीओ (एन सी एम ई सी) सॉफ्टवेयर से सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो पर निगरानी रखता है। जो कंट्री वाइज रिपोर्ट भेजती है। भारत में ये रिपोर्ट नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एन सी आर बी) के पास आती है। इसके अनुसार पिछले 14 माह में राजस्थान को 271533 रिपोर्ट मिली है और 107 अश्लील वेबसाइट बंद करवाई है।

इतने लोग देखते है अश्लील वीडियो :-

जनवरी से अप्रैल माह के आंकडे देखें तो टॉप-10 वेबसाइट में दो गंदी वेबसाइट है। सेमरश के अनुसार टॉप-10 में शामिल दो अश्लील वेबसाइट पर भारत से हर माह 100 करोड़ से ज्यादा विजिट हो रहे हैं। जो पूरी दुनिया के ट्रैफिक का 60 प्रतिषत से ज्यादा है। वेबसाइट का समय औसतन 10 मिनट है।
वहीं एनसीआरबी के सायबर टिप लाइन रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान में हर माह 20 हजार से ज्यादा बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर कर देखे जा रहे हैं। लेकिन मात्र 0.20 प्रतिषत मामलों में ही केस दर्ज हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular