Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरभ्रामक जानकारियों से रहे सावधान - जिला कलक्टर लोक बन्धु

भ्रामक जानकारियों से रहे सावधान – जिला कलक्टर लोक बन्धु

भ्रामक जानकारियों से रहे सावधान- जिला कलक्टर  लोक बंधु

 

जलभराव क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की

 अजमेर : 20 जुलाई 2025

जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि को देखते हुए भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने के साथ ही जल भराव क्षेत्रों से आमजन को दूर रहने की अपील की गई है। 

            जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आमजन से भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में अधिकांश हिस्से में वर्षा का जलभराव नहीं है। वहां जनजीवन सामान्य है। मात्र कुछ कॉलोनियों में पानी है। वहां भी हालात सामान्य हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अजमेर में बाढ़, पानी में शहर के डूबने जैसी अफवाहें फैला रहे हैं। सभी को इन अफवाहों पर ध्यान ना देकर इनसे सावधान रहना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

            जिला कलक्टर ने अपील की कि लोग वर्षा जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। अपनी जान जोखिम में ना डालें और निर्देशों का पालन करें। जलभराव के स्थानों के आस-पास जाने से बचना चाहिए। इन स्थानों में स्नान करने के लिए भी व्यक्ति नहीं जाए। विशेष रूप से बच्चों से इस बारे में समझाइश करनी आवश्यक है। इसी प्रकार जल भराव के स्थलों के आस-पास फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी नहीं करनी चाहिए। युवाओं को केवल फोटो के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बचना चाहिए। 

            उन्होंने कहा कि डूबी हुई अथवा पानी से भरी सड़कों को आमजन पार कर जान को जोखिम में नहीं डाले। जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश प्रदान किए है। व्यक्तियों को इन डूबी हुई सड़कों को पार करने से रोकने के लिए आवश्यक संसाधन लगाए जाए। ऐसे स्थानों पर सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें। पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारी मुख्यालय पर ही रहेंगे। ऐसे स्थानों की पहचान करें। इस संबंध में व्यापक प्रचार करें कि लोग ऐसे क्षेत्रों में नहीं जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular