राजस्थान राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की
जयपुर : 13 फरवरी 2025
राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के दिवंगत पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रावत ने कहा, “मां भारती की सेवा और रक्षा में अपने जीवन को समर्पित करने वाले आदरणीय कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ का व्यक्तित्व एवं जीवन सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा। उनका योगदान और बलिदान हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।”
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा, “दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कर्नल साहब का जीवन हम सभी के लिए एक उदाहरण है कि देश की सेवा और परिवार के प्रति जिम्मेदारी के बीच संतुलन कैसे बनाना चाहिए।”
दिवंगत कर्नल राठौड़
कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने भारतीय सेना में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए थे और उनके निधन पर प्रदेश में शोक की लहर है।