Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरराव समाज ने वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन स्थापना दिवस मनाया

राव समाज ने वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन स्थापना दिवस मनाया

बाली उपखंड के सेवाडी कस्बे में गुरूवार को वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन स्थापना दिवस चण्डीसा राव समाज द्वारा मनाया गया। इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवाडी खण्ड कार्यवाह शालुराम दे वासी के सानिध्य में महाकाली मंदिर प्रांगण में विधिवत सरस्वती तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को हनुमानसिंह राव ने बताया कि चण्डिसा राव समाज के 23 वंश लेखकों ने सदियों से चलीआरही वंश लेखन की परंपरा को आबाद रखने पर अपने विचार रखें।

शक्ति केन्द्र प्रभारी गोरधन सिह राव ने हिन्दू समाज का बहियो में कई दशकों से परिवार की वंशावली का श्रेष्ठ कार्य हमे बडे सौभाग्य से मिला। जिससे कुलगुरु कहलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिला सह संयोजक हनुमान सिंह राव ने अपने दायित्व को लेकर हिन्दू समाज के एकिकरण में मुख्य भूमिका निभाने का आग्रह किया। वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान का परिचय दिया गया।

इस मौके मदन सिंह बीजापुर ने कहा हम कुल गुरु की गरिमा मय पद पर सुशोभित  है हमारा कर्तव्य है कि हम हिन्दू समाज मे व्याप्त कुरितियों को सुधार कर उनका मार्ग दर्शन करे लेखराज राव एव वयोवृद्ध घिसुजी ने अपने विचार व्यक्त किये विशनसिह , नरपतसिंह,मुल सिह,

रामसिंह, किशोरसिंह,

दलपतसिंह, गजेन्द्र सिंह, मोहनसिंह,घिसुसिह ,प्रकाशसिंह, जबरसिह ,विशाल सिह ,भंवरसिह, भवानीसिह, लेखराज मुकेश सिह देवी दान, गिरधारी सिह सुरेशकुमार ने भाग लिया।अंत में गोरधनसिह ने समाज बधुओ का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular