Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeराशनकार्ड की ई केवाईसी से ग्रामीण हों रहें परेशान !!

राशनकार्ड की ई केवाईसी से ग्रामीण हों रहें परेशान !!

रोहट ग्राम पंचायत राणा में राशनकार्ड की ई केवाईसी के दौरान कभी नेटवर्क समस्या, कभी सर्वर डाउन तो अंगुठे का निशान नहीं आने कि समस्या से  भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं! इन दिनों सरकार की ओर से राशनकार्ड की ई केवाईसी करवाई जा रही है! जहां ग्रामीण अपने परिजनों सहित ई केवाईसी करवाने दिनभर इंतजार करते हैं, कभी नेटवर्क चला जाता है तो कभी आरडी सर्वर डाउन हो जाता है, ग्रामीण का कहना है की सबसे बड़ी समस्या तो अंगुठे व अंगुलियों के निशान की है, लोगों के निशान नहीं आ रहे हैं , जोताराम देवासी राणा ने बताया कि जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है,बाहर गए परिजनों को भी ई केवाईसी के वापस बुलाना पड रहा है,

जोताराम देवासी ग्रामीण राणा

सरकार ओटीपी लागु करें

ग्रामीण की समस्या को लेकर राशनकार्ड की ई केवाईसी में ओटीपी लागु कर दें तो मजदूरी के लिए बाहर नौकरी पर गए लोगों को वापस गांव लौटना नहीं पड़ेगा, नेटवर्क, सर्वर अंगुठे के लिए निशान जैसी समस्या व मजदुरी से भी घर रहना नहीं पड़ेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular