Wednesday, November 5, 2025
spot_img
Homeअजमेरराष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 अगस्त को

राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 अगस्त को

राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 अगस्त को

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीआरएसएम के संयुक्त तत्वावधान में होगी संगोष्ठी आयोजित 

अजमेर : 02 अगस्त 2025

 महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी  5 अगस्त को “नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

संगोष्ठी के संयोजक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नीति के लाभों एवं सकारात्मक प्रभाव को सभी हितधारकों तक पहुँचाना है।

 संगोष्ठी में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. तिवारी तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के डॉ. दर्शन जी. मारू उपस्थित रहेंगे।

   संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल करेंगे। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आज कुलगुरु प्रो. अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित समितियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के अनुभव साझा करने और शिक्षा जगत में नई दिशा देने का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular