Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेररोडवेज अजमेर आगर पर में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ...

रोडवेज अजमेर आगर पर में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ !!

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्रेया गुहा के निर्देश पर अजमेर आगार पर गुरुवार को तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि शिविर के पहले दिन 135 चालक एवं 116 परिचालक, 77 अन्य कार्मिक सहित कुल 328 कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निगम के चालक-परिचालकों के कंधों पर स्वयं के साथ-साथ बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होती है।

अतः यह बेहद जरुरी है कि वे तनाव रहित जीवनशैली को अपनाने के साथ चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह को माने। इस अवसर पर उन्होने वहां उपस्थित चालक-परिचालक एवं अन्य कार्मिको से फीडबेक लिया एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श को अपनाने के निर्देश दिए। शिविर में कार्मिकों के नेत्रा परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच कर मौके पर दवाईयां उपलब्ध करवायी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular