Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरवित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

वित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

वित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

  अजमेर : 9 जुलाई 2025

जिले में वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

               अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। गुरूवार, 10 जुलाई को अरांई की बरोल, किशनगढ़ की बांदरसिंदरी, सावर की आमली एवं पारा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार शुक्रवार, 11 जुलाई को पीसांगन की भगवानपुरा, श्रीनगर की देरांठू, भिनाय की बडली एवं नागोला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

               उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 14 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की बडलिया, अजमेर ग्रामीण की गेगल, केकड़ी की भराई एवं केकड़ी की नीमोद, 15 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की खोरी, अरांई की भमोलाव, सावर की सराना एवं भटोलाव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular