Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरविशाल संगीतमय सुंदरकांड

विशाल संगीतमय सुंदरकांड

मंगल भवन अमंगल हारी

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी

 

पुष्कर ! तीर्थराज पुष्कर में सावन के पवित्र माह में जहां एक और कावड़ियें बम बम भोले के नारे लगाते हुए पुष्कर का पावन नगरी को गुंजामान कर रहे थें वहीं दुसरी ओर गौशाला गायत्री मंदिर में विशाल संगीत मय सुंदरकांड नें पुष्कर को राम मय बना दिया ।

श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला समिति, अजमेर द्वारा गौशाला गायत्री मन्दिर, पुष्कर गौशाला एवं गोपालेश्वर महादेव मन्दिर के जीणोद्वार के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार की रात संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।

 

समिति के सचिव संजय अत्तार ने बताया कि गौशाला पर विख्यात गायक कलाकार पन्नालाल एंड पार्टी द्वारा संगीत मय सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई ! सुंदरकांड के बाद महा आरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया!

 

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण हट्टुका अशोक पंसारी चतुर्भुज गनेड़ीवाल शिवकुमार बंसल पार्षद रवि बाबा अशोक गर्ग गिरधारी लाल मंगल मुकुल डाणी दिनेश अग्रवाल मुकेश शर्मा नंदकिशोर गोयल मनीष अग्रवाल तुषार यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

Most Popular