Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeअजमेरशहरी ठेले एवं केबिन संचालकों को मिलेगा ऋण

शहरी ठेले एवं केबिन संचालकों को मिलेगा ऋण

नगर निगम अजमेर में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) योजना के तहत पथ विक्रेताओं एवं असंगठित क्षेत्रा में कार्य कर रहे व्यक्तियों को प्रधानमंत्राी आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 10 हजार रूपये तक का ऋण बैंको द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान पर दिलाया जा रहा है। योजना में आवेदक 10 हजार का ऋण बैंक को चुका देता है तो आवेदन को 20 हजार का ऋण एवं इसके पश्चात् 50 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। पथ-विक्रेताओं को अभिशंषा पत्रा (ठेले/केबिन) आवेदन भरने पर जारी किया जाएगा। नगर निगम की ओर से 29 जुलाई से 14 अगस्त तक निःशुल्क आवेदन नगर निगम की एनयूएलएम शाखा कस्तुरबा अस्पताल के कमरा नम्बर एक में भरे जाएगें। योजना का लाभ लेने के लिये प्रत्येक पथ विक्रेता एवं असंगठित क्षेत्रा में कार्य करने वाले व्यक्ति को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति सहित निगम कार्यालय की एनयूएलएम शाखा में उपस्थित होना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular