Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeशांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ की भूमिका अहम

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ की भूमिका अहम

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ की भूमिका अहम – जिला निर्वाचन अधिकारी

पाली के नाडोल से उम्मैद जोया की रिपोर्ट

 

पाली, एक मई। लोकसभा आम चुनाव में मीडिया प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने के बाद जोधपुर रोड़ स्थित एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एल एन मंत्री ने कहा कि मीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिकों द्वारा बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन अधिप्रमाणन हो या पेड न्यूज का मामला पूरी टीम ने निष्पक्ष भाव से कार्य किया है। सहायक प्रभारी
मीडिया प्रकोष्ठ ,सहायक प्रभारी सौरभ सिंगारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्य टीम वर्क की भावना से किया गया, हालांकि कार्य की सम्पूर्णता के लिए मीडिया प्रकोष्ठ एवं सोशल मीडिया की समयवार अलग अलग टीमें बनाकर कार्य सौंपे गए थे। जिसका उन्होंने बखुबी अंजाम दिया। कार्मिकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ को माला साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया।

कार्मिकों का हुआ सम्मान

मीडिया प्रकोष्ठ में उत्कृष्ठ कार्य करने पर विक्रमसिंह परिहार, नंदलाल शर्मा, धीरजप्रकाश, अम्बुज पंचौरी, घीसूलाल दवे, भगतसिंह, बाबूलाल साहु, राजेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, नरपत मेवाड़ा, नरपतसिंह, हेंमत कुमावत, अनिल ओझा, कपिल शर्मा, चन्द्रप्रकाश, अनुज दवे, हनुमानराम, त्रिभुवनसिंह, सुनील विश्नोई, मांगीलाल, जोगेन्द्र आदि को चुनाव कार्य में जिम्मेदारी से अच्छा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular