श्रद्धालु पुष्कर से लाए कावड़
पीसांगन से गोविन्द लखन की रिपोर्ट
पीसांगन: 21 जुलाई 2025
हर साल के भाँति इस साल भी पीसांगन की शिव कॉलोनी में श्रद्धालु भक्तों द्वारा कावड़ लाई गई कावड़ आने पर कॉलोनी वासियों कावडियो का फूल और माला पहनाकर स्वागत किया ये कावड़ पुष्कर से लाई गई इनमें रवि लश्कार ने 51 लीटर की कावड़ करण लश्कार ने 21 लीटर की कावड़ ली साथ ही रामनिवास कहार, सवार लाल, भगवान कहार ,सूरज नायक,नंदु कहार ,कुलदीप लश्कार, जितेन्द्र कहार, कमलेश,योगेश चोरोटियां, करण कहार, खुशीराम, रवि मेघवंशी, अर्जुन कहार, दिनेश कहार,अनुराग,जगदीश जी आदि कावड़ लेकर आए