Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeअजमेरश्रद्धालु पुष्कर से लाए कावड़

श्रद्धालु पुष्कर से लाए कावड़

श्रद्धालु पुष्कर से लाए कावड़

पीसांगन से गोविन्द लखन की रिपोर्ट

पीसांगन: 21 जुलाई 2025

हर साल के भाँति इस साल भी पीसांगन की शिव कॉलोनी में श्रद्धालु भक्तों द्वारा कावड़ लाई गई कावड़ आने पर कॉलोनी वासियों कावडियो का फूल और माला पहनाकर स्वागत किया ये कावड़ पुष्कर से लाई गई इनमें रवि लश्कार ने 51 लीटर की कावड़ करण लश्कार ने 21 लीटर की कावड़ ली साथ ही रामनिवास कहार, सवार लाल, भगवान कहार ,सूरज नायक,नंदु कहार ,कुलदीप लश्कार, जितेन्द्र कहार, कमलेश,योगेश चोरोटियां, करण कहार, खुशीराम, रवि मेघवंशी, अर्जुन कहार, दिनेश कहार,अनुराग,जगदीश जी आदि कावड़ लेकर आए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular