Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरसनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु द्वारा विभाजन विभीषिका अखंड भारत दिवस पर

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु द्वारा विभाजन विभीषिका अखंड भारत दिवस पर

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु द्वारा विभाजन विभीषिका अखंड भारत दिवस पर

बंगला देश में हिंदू नरसंहार. मानव अधिकारों का हनन.अखंड भारत शर्मिंदा विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई

 

 तपस्वी भवन में 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्मारकों एवं महापुरुषों के स्मारकों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना तय किया गया और विचार गोष्ठी में सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा मानव अधिकार मिशन के वीपी सिंह अजयमेरु चौरासी कोस सेवा परियोजना समिति के तरुण वर्मा ने संबोधित किया तथा सर्व समिति से बांग्लादेश में जनतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकार पुन स्थापित की जाए और बंगला देश में हिंदुओं के नरसंहार और मानव अधिकारों के हनन की जांच हो और पीड़ितों को न्याय और मुआवजा दिलाने एवं अनुकूल परिस्थितियों नहीं होने पर विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान करने पर सहमति व्यक्ति की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular