Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeअजमेरसीएनसी मशीन चलाने एवं प्रोग्राम बनाने का प्रशिक्षण आयोजित

सीएनसी मशीन चलाने एवं प्रोग्राम बनाने का प्रशिक्षण आयोजित

सीएनसी मशीन चलाने एवं प्रोग्राम बनाने का प्रशिक्षण आयोजित

 अजमेर : 28 फरवरी 2025

लेथ मशीन एवं मिलिंग मशीन को कम्प्यूटर से जोड़कर चलाने का प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। 

विज्ञापन
विज्ञापन

         राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सीमेन्स लिमिटेड कम्पनी द्वारा कम्प्यूटराईज न्यूमेरिकल कन्ट्रोल मशीन (सीएनसी) के द्वारा लेथ मशीन एवं मिलिंग मशीन को ऑटोमेटिक तरीके से संचालित करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इग्नाईट प्रोजेक्ट के तहत अजमेर संभाग में कार्यरत 15 अनुदेशकों को सीएनसी मशीन चलाने एवं प्रोग्राम बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण से कार्यरत व्यवसाय अनुदेशक नई टेक्नोलॉजी से अपडेट हुए। इसका लाभ संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को होगा। वर्तमान समय में उद्योगों की मांग के अनुसार उद्योगों को कारीगर उपलब्ध हो सकेगें। प्रशिक्षण एमास स्किल वेन्चर के सीएनसी मास्टर ट्रेनर विजय सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक  श्याम बाबू माथुर, उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा, इग्नाईट परियोजना के समन्वयक  पीयूष गोयल, परियोजना प्रबन्धक  कमलेश कुमार एवं उपाचार्य गामिनी शर्मा उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular