Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेर"हरियालो राजस्थान" ग्राम पंचायत सोमेसर में पौधरोपण

“हरियालो राजस्थान” ग्राम पंचायत सोमेसर में पौधरोपण

हरियाली तीज के अवसर पर ग्राम पंचायत भादरलाऊ – सोमेसर द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान (हरियालो राजस्थान)-2024 के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजस्व ग्राम डूठारिया स्थित मॉडल वृक्षकुंज सह चारागाह स्थल पर किया गया ।

जिसका शुभारंभ भामाशाह, समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी मोहनलाल छाजेड़, हिंगलाज माताजी मन्दिर के महंत राजू महाराज,ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल, उपसरपंच जोधाराम एवं पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार की उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी गंगाधर पाठक (प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं पीईईओ भादरलाऊ) एवं सहनिर्देशन अधिकारी विजेन्द्र डूडी ग्राम विकास अधिकारी, दलपतराज रांकावत (प्रधानाचार्य रा.ऊ.मा.वि. डूठारिया),

भरत कुमार वैष्णव कनिष्ठ सहायक तथा प्रवीण कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 1000 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गए।

जिसमे नरेगा श्रमिकों, स्थानीय विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीण महिला पुरुषो का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular