अजमेर में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग

IMG-20240921-WA0119

अजमेर में लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग।

अजमेर : 21 सितंबर 2024

 

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के एस सी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश खींची व अल्पसंख्यक मोर्चे जिला उपाध्यक्ष तेजपाल साहनी ने अजमेर के कोतवाली थाने मे शिकायत पत्र प्रस्तुत कर लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग कि है।

 

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी ने विगत दिनो विदेशी यात्राओं के दौरान जिस प्रकार के बोल बोले है वह हमारे देश मे धर्मभाषा व जाति के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है जो कि देश विरोधी कृत्य है। साथ ही हाल में अमेरिका प्रवास के दौरान जो विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने वाले रहे हेै, उन भारत विरोधी ताकतो के प्रतिनिधियो से राहुल गांधी का भेंट करना आपत्तिजनक है, साथ ही यह भारत मे राजनैतिक, आर्थिक सामाजिक, अस्थिरता पैदा करने के साथ भारत को नुकसान पहुॅचाने वाला है, , विदेशी नेताओ से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ देशविरोधी कृत्य कर रहे है। राहुल गांधी पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगो के साथ मिलते है इसलिये कि वह आतंकियो के साथ जाकर खडे हो जाते है व देश को तोडने वाली ताकतो से समर्थन मांगते है साथ ही व देश मे आरक्षण और जाति की राजनीति कर ,क समाज को दूसरे समाज के खिलाफ भडकाते है इसलिये कि वे विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को खत्म कर दलितो, पिछडो व आदिवासियो को हक छीनने की मंशा जाहिर करते है।

 साथ ही मै मुकेश खीची ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका प्रवास के दौरान कहा कि भारत मे सब समान हो जाये तो हम आरक्षण को समाप्त कर देंगे, का बयान दिया है जो हमने टी-वी- पर सुना व समाचार पत्रों के माध्यम से पढा इसमें हमारे समाज मे व्यमनजस्य पैदा किया है, कोई भी व्यक्ति भारत के संविधान से खिलवाड नही कर सकता है यह अधिकार हमें संविधान से प्राप्त है, इसलिये वह जम्मू कशमीर की शांति के खिलाफ आतंकियो की रिहाई, पाकिस्तानियो के साथ बातचीत और व्यापार और धारा 370 को फिर से लाने का समर्थन करते है, जिससे वह हिन्दू को पाकिस्तानी, आतंकी संगठनो से भी बढा खतरा बताते है व लगातार हिन्दू सनातन संस्कृति का अपमान करते है व भारतीय सैना के जवानो की वीरता का सबूत मांगते है, साथ ही जवानो की वीरता को ’’खून की दलाली’’ की संज्ञा देते है। साथ ही राहुल गांधी ने सिक्ख समुदाय का अपमान करते हुये कहा था कि भारत मे सिक्खो को पगड़ी और कडा पहनने के लिये इजाजत लेनी होगी, इस प्रकार उन्होने धार्मिक भावनाओ को आहत किया है व तेजपाल साहनी ने कहा कि नेता राहुल गांधी ने देश की ,कता को खतरे में डालने का कार्य किया है तथा अपने अमेरिका प्रवास मे सिक्ख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी व कडा को लेकर अमर्यादित व अप्रासंगिक टिपनी करके भारतीय लोकतंत्र, भारत की सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्थाओ पर चोट पहुॅचाने के साथ सिक्ख समाज की भावनाओ को ठेस पहुॅचाने का कार्य किया है, भारत में हमे पगड़ी और कडा पहनने के लिये किसी अनुमति की आवश्यकता नही है जब मैने व मेरे परिवार ने समाचार पत्र मे पढा कि राहुल गांधी ने कहा कि हमें भारत में पगड़ी और कडा पहनने की अनुमति लेनी पड़ेगी, जिससे यह पूरे सिक्ख समाज की भावनाओ को आहत करने वाला कृत्य है, साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि चीन उत्पाद मे सबसे आगे है, भारत मे कुशल लोगो का सम्मान नहीं है, उन्होेने टैक्सास यूनिवर्सिटी व छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्विक उत्पादन मे चीन का प्रभुत्व है इसलिये बेरोजगारी नहीं है भारत मे उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित किये जाने की जरूरत है साथ ही भारत के कुशल युवाओ का भी अपमान किया है और भारत की छवि को विश्व पटल पर धूमिल किया है, जिससे भारत की छवि विश्व पटल पर गलत रूप से प्रस्तुत की है जो कि देश विरोधी कृत्य की श्रेणी मे आता है।

 

 राहुल गांधी का यह कृृत्य उनके द्वारा सांसद के रूप मे ली गई शपथ का भी उलंघन किया है,भारत का केाई भी व्यक्ति भारत या भारत के बाहर भारत की छवि को खराब करता है तो वह देशद्रोह अपराध की संज्ञा मे आता है

इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी,महामंत्री सम्पत सांखला,मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश खींची, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तेजपाल साहनी, विकास सोनगरा, विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, मनोज डिडवानिया,रचित कच्छावा, सुभाष जाटव,मुकेश सोनी, रविंद्र चौहान, अक्षय गोरा, कमल चौहान,दयाल सेवासिया,संजय जेदिया,आदि उपस्थित रहे।