Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर विमला मार्केट में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग-Ajmer...

अजमेर विमला मार्केट में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग-Ajmer Vimla Market

अजमेर – शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के पास विमला मार्केट(Ajmer Vimla Market) स्थित तीन मंजिला भवन में संचालित लक्ष्मी मार्केट में ग्राउंड फ्लोर पर बने एसी के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने में दमकल व निगम कर्मचारियों को करीब 24 घंटे लग गए, लेकिन फिलहाल 95 प्रतिशत ही आग पर काबू पाना बताया जा रहा है,

Ajmer Vimla Market

तो वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि आग पूरी तरह नियंत्रण में है और अभी भी रूक-रूक कर धमाके हो रहे है। शनिवार को आग बुझाने व मलबा हटाने में नगर निगम कर्मचारी व दमकल कर्मचारी जुटे हुए है।

पुलिस द्वारा आग नियंत्रण में बताई जा रही है।

एसी गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों रूक-रूक कर हो रहे धमाके

दमकल गाडियों के करीब 200 से अधिक फेरे हुए आग बुझाने में

करोड़ों का नुकसान, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट

आसपास के बाजार की दुकानी कराई बंद

 

RELATED ARTICLES

Most Popular