Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरलॉकर में रखे करीब 25 लाख के जेवरात से भरा बैग गायब...

लॉकर में रखे करीब 25 लाख के जेवरात से भरा बैग गायब होने का आरोप-Bag full of jewelery

अजमेर- अजमेर के पृथ्वीराज मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से करीब 25 लाख रुपए के आभूषण से भरा बैग(Bag full of jewelery ) गायब होने का मामला सामने आया है। रामगंज नई बस्ती निवासी माधुरी के परिजन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस थाने में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

बैंक कर्मचारियों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह उसकी मां माधुरी के साथ 2 अप्रैल को बैंक पहुंचा। यहां जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद बैंक कर्मचारी लॉकर ऑपरेट करवाने के लिए गया और जैसे ही बैंक लॉकर खोला तो समस्त जेवरात जो लॉकर में रखे थे, वह नहीं थे, यहां केवल दस्तावेज ही मिले।

Allegation of missing a bag full of jewelery worth Rs 25 lakh kept in the locker

RELATED ARTICLES

Most Popular