Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeअजमेरस्क्रैप के गोदाम में चोरी की घटना आयी सामने - scrap warehouse

स्क्रैप के गोदाम में चोरी की घटना आयी सामने – scrap warehouse

अजमेर- चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस है कि आंखो पर पट्रटी बांधें बैठी है, बीती रात अजमेर के नाका मदार स्थित स्क्रैप के गोदाम(scrap warehouse) में चोरी करने की घटना सामने आयी है। महावीर नगर केसरगंज निवासी श्रेयांश जैन ने बताया कि चोरों ने गोदाम में बने ऑफिस का कांच तोड़कर अलमारी से 2 लाख रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए।

An incident of theft came to light in a scrap warehouse

चोरों ने गोदाम में घुसने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा को भी चेंज कर दिया। बाद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की ओर से अलवर गेट थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular