Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरलोकसभा चुनाव 2024 के तहत साइकिल रैली का आयोजन | Bicycle rally...

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत साइकिल रैली का आयोजन | Bicycle rally organized under Lok Sabha elections 2024

अजमेर- लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अजमेर उतर विधानसभा स्वीप टीम, गजेन्द्र सिंह राठौड के तत्वाधान में तथा उतर विधानसभा अजमेर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली(Bicycle rally) का आयोजन किया गया।

Bicycle rally organized under Lok Sabha elections 2024

यह रैली स्टिफन चैराहा से चैपाटी होते हुए सीएसएम माॅल पर समाप्त हुई। रैली में अजमेर के प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे। इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि लोकतंत्र को मजबुत बनाने के लिए शत-प्रतिशत वोट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular