Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरबीजेपी ने निक्कमे नकारे केंद्रीय मंत्री बना रखे हैं - अशोक गहलोत...

बीजेपी ने निक्कमे नकारे केंद्रीय मंत्री बना रखे हैं – अशोक गहलोत | Ashok Gehlot

अजमेर -पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) मंगलवार को अजमेर पहुंचे। वे यहा अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की चुनावी सभा में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने ऐसे-ऐसे निकम्मे-नाकारा केंद्रीय मंत्री बना रखे हैं जिन्होंने कुछ काम नहीं किया।

BJP has appointed useless Union Ministers – Ashok Gehlot

सरकार बदलते ही मध्यप्रदेश से झूठा समझौता कर लिया और आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को करप्ट बता रहे हैं। नेता बीजेपी पार्टी ज्वाइन करते ही वहां लगी वाशिंग मशीन से अपने आप दूध से धुला हुआ होकर बाहर निकल जाता है। इसके साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की तारीफो में कसीदे भी पड़े गहलोत बोले की चैधरी 50 सालो से पशुपालकों और 36 कोमो की सेवा कर रहे है। गहलोत ने अपने भाषण में ईडी, इनकम टैक्स की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए गहलोत ने इल्क्ट्रोल बॉन्ड को भी मोदी सरकार का ही नहीं बल्कि हिन्दुस्थान का सबसे बड़ा घोटाला बताया। अजमेर की जनता से अपील करते गहलोत बोले इस बार रामचन्द्र चौधरी को जीतवाकर कृपा करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular