Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Home Blog

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा व्यवसाय विविधकरण पर कार्यशाला आयोजित 

0

अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा व्यवसाय विविधकरण पर कार्यशाला आयोजित 

अजमेर : 11 मार्च 2025

अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सहकारी भवन घुघरा घाटी में राईसेम जयपुर के तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत 100 पैक्स मैनेजर्स के लिए व्यवसाय विविधीकरण पर कार्यशाला आयोजित की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक हरीश सिवासिया ने बताया कि इस कार्यशाला में बदलते परिदृश्य में ग्राम सेवा सहकारी समिति का आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने पर चर्चा की गई। नाबार्ड की ज़िला विकास अधिकारी शिल्पी जैन ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के बारे में बताया कि लघु एवं सीमांत किसानों को जोड़कर कृषि तथा बागवानी के उत्पादों की विपणन संभावना भी समिति द्वारा तलाशी जा सकती हैं। अतिरिक्त रजिस्ट्रार अजमेर खण्ड रेनू अग्रवाल द्वारा सहकारिता आंदोलन की महत्ता को बताया। सहकारिता के माध्यम से सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूद समितियों ने सफलता की कहानी लिखी है। इस आंदोलन के माध्यम से किसान एवं निम्न मध्यम वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। अब आमजन की भी सहकारिता में भागीदारी समय की आवश्यकता हैं। भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि में 54 नई पहल बताई गई है। इसके अंतर्गत समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य हैं।

               उन्होंने अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए विविध योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला की संयोजक सारिका गुप्ता ने बताया कि व्यवसाय में विविधता लाने के लिए समिति की क्षमता, संसाधन एवं मार्केट की मांग इत्यादि पहलू का भी आकलन किया जाना आवश्यक है। कार्यशाला में अजमेर जिले की लगभग 100 सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने भागीदारी दी। उप रजिस्ट्रार राजीव काजोत एवं अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी डॉ. शानू खन्ना ने भी सहकारिता के मूल मंत्रा पर प्रकाश डाला।

               केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्धक विकास  मुकेश शर्मा ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पैक्स कम्प्यूटराईजेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गो-लाईव से शेष 83 ईआरपी ट्रायल रन स्तर की समितियों को जल्द गो लाईव करने के बारे में बताया। गो लाईव हुई समितियों को नियमित रूप से दैनिक वाउचरों का ईन्द्राज सॉफ्टवेयर पर कर डे एण्ड एवं डे क्लोज कार्य दैनिक रूप से पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बैंक एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने पुराने स्टेशन परिसर में अंडरपास निर्माण कार्य पूरा कर उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को अग्रिम कार्यवाही के लिये किया हैंडओवर

0

प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने पुराने स्टेशन परिसर में अंडरपास निर्माण कार्य पूरा कर उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को अग्रिम कार्यवाही के लिये किया हैंडओवर

मदनगंज/किशनगढ़ 

11 मार्च 2025

राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से किये गए डिपॉजिट वर्क्स के अंतर्गत पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को हैंडओवर कर दिया है ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने रेलवे के सीनियर सैंक्शन इंजीनियर श्रवण यादव से अंडरपास के परिसर क्षेत्र में ड्रेनेज, लाइटिंग तथा बनाए गये कुओ आदि के लिए पंपिंग मोटर आदि शेष कार्य शीघ्र कराने पर जोर दिया इसके लिए हैंडओवर- टेकनओवर में पीडब्ल्यूडी द्वारा अग्रिम मेंटेनेंस के हवाले के चलते उससे संपर्क करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि बंसल ने भाजपा नेता पाटनी को बताया कि पूरे अंडरपास निर्माण कार्य हेतु लगभग 14.89 करोड रुपए के डिपॉजिट वर्क्स में लाइटिंग आदि कार्य की राशि भी शामिल है ,जो कि रेल्वे द्वारा ही किए जाने है ।

पाटनी के अनुसार सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास पुरवार ने अंडरपास के निर्माण कार्य का मौका मुआना कर प्रधानमंत्री गति शक्ति यूनिट के एडिईन संजय पूनिया आदि संबंधीत अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इसके अलावा पाटनी ने उपखंड कार्यालय में एक आयोज्य बैठक में उपखंड अधिकारी निशा सहारण से निर्मित अंडरपास से सुविधाजनक आवागमन के लिए समुचित ट्रैफिक व्यवस्था का आग्रह करने पर उन्होंने मदनगंज थाना अधिकारी को चौराहे पर प्रातः कालीन खड़े रहने वाले मजदूरों को अन्य निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

0

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

अजमेर :10 मार्च 2025

जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। उप वन संरक्षक विरेन्द्र सिंह जोरा ने विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखे।
उप वन संरक्षक विरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की। पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। आनासागर को वेटलेण्ड घोषित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसके लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रशासन, राजस्व, विधि एवं सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। इसके द्वारा वेटलेण्ड घोषित करने के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट को शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही के लिए सक्षम स्तर पर भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत लगाए गए पौधों की जीवितता के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। इस वर्ष भी बडे स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसकी वार्षिक कार्ययोजना बनाकर समस्त विभाग प्रस्तुत करेंगे। आनासागर में गिरने वाले नालों का पानी उचित उपचार के पश्चात ही आनासागर में छोड़ा जाए। प्रवासियों पक्षियों के लिए भी पर्याप्त स्थान होना चाहिए। जिले में प्लास्टिक की थैलियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहे।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी , अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सुरसुरा में रसद विभाग की कार्यवाही, 8 सिलेण्डर जब्त

0

रसद विभाग ने किए 8 सिलेण्डर जब्त

 अजमेर : 10 मार्च

रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर  जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सोमवार को जांच दल द्वारा 8 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि स्पेशल कलाकन्द व दाल बाटी सुरसुरा से 2, अतिथि स्वीट्स व रेस्टोरेन्ट सुरसुरा से 2 तथा श्री त्रिवेणी स्वीट्स व गार्डन रेस्टोरेन्ट सुरसुरा से 4 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है।

साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी मीना कुमारी उचरवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश कुमार बुगालिया रहे। 

 

 

नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का होगा मनोनयन 

0

नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का होगा मनोनयन 

अजमेर : 10 मार्च 2025

वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अजमेर जिले में नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
नागरिक सुरक्षा के उप नियन्त्रक पदमा देवी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेन्स) स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लिए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा-प्रबंधन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी। अजमेर जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में निवासरत गोताखोर, तैराक वाहन चालक, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबन्धन में डिग्री, डिप्लोमा, इंजीनियर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, पलम्बर, एनसीसी, स्काउट आदि में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। सशस्त्रा सेनाओं, अर्द्ध सैन्य बलों, अग्निशमन,  पुलिस के स्थाई कार्मिकों एवं होम गार्ड के स्वयंसेवक इसके लिए पात्रा नहीं होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि विभिन्न दक्षताओं के साथ ही मुख्यतया भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ इत्यादि को नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में चयन किए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी। जिलों में ग्राम स्तर तक आपदा-विपदा के दौरान प्रभावी आपदा प्रबन्धन किया जा सकेगा। इन्हें वरीयता देते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा चयनित सूची तैयार कर 21 मार्च तक नियंत्रक (जिला कलक्टर) नागरिक सुरक्षा को भिजवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यता रखने वाले नागरिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो। स्वयं के खर्चे पर जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षण लेने के लिए सहमत हो। अजमेर के मूल निवासी सेवाभावी व्यक्ति अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 19 मार्च को सायं 5 बजे तक सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । 

 

पूर्व सांसद मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई गई

पूर्व सांसद मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई गई

पाली : 10 मार्च 2025

 पाली के पूर्व लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को पुराना बस स्टेण्ड स्थित डागा सर्किल पर कांग्रेजनों द्वारा डागा की प्रतिमा पर माला अर्पित कर श्रृद्धापूर्वक मनाई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

 कार्यक्रम संयोजक पुलकित चंडालिया ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सभापति मांगीलाल गांधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, महावीरसिंह सुकरलाई, सम्पतराज भण्डारी, एडवोकेट मुरलीमनोहर बोड़ा, मदनसिंह जागरवाल, प्रकाश मुथा, केतन चंडालिया दिनेश दवे, राजेश बलाई, जीवराज बोराणा, मांगु सिंह दुदावत, नरेन्द्र डागा, आमीन अली रंगरेज, कलीम अख्तर, विजय जोशी, प्रकाश पटेल, गणपत पटेल, मांगीलाल मेघवाल, एडवोकेट अनुराग डागा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. डागा की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। मंच का संचालन मांगूसिंह दूदावत ने किया

 इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने कहा कि स्व. डागा सच्चे, नेक और कर्मठ तथा पाली जिले की जनता के हित में अपना पूरा जीवन समर्पण कर छत्तीसी कौम के नेता कहलाते थे, उन्होंने अपने जीवन में प्रत्येक गरीब की सहायता उनकी प्रथम प्राथमिकता थी। पाली की जनता स्व. डागा को कभी नहीं भूल सकती। अन्त में केतन चंडालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

 

 

    

भाजपा नेता बद्री सामरिया ने भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत

भाजपा नेता बद्री सामरिया ने भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत

जयपुर : 09 मार्च 2025

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित पर ओबीसी मोर्चा द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा बद्री सामरिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया एवं ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में किए गए कार्यक्रमों पर चर्चा की ।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गदर प्रदेश महामंत्री महेंद्र पवार कार्यालय मंत्री रामेश्वर गुर्जर एवं सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी उपस्थिति रही

यूनेस्को ने किया 121 महिलाओं का सम्मान

यूनेस्को ने किया 121 महिलाओं का सम्मान

महिला सशक्तिकरण में यूनेस्को की भूमिका सराहनीय है – कोठारी

 

भीलवाड़ा :9 मार्च 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को कोटा रोड़ स्थित यश विहार में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान, जवाहर फाउण्डेशन तथा भारतीय जैन संगठना द्वारा ‘‘महिला शक्ति सम्मान’’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 121 महिलाओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली महिलाओं व छात्राओं का भी विशेष अभिनन्दन किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अशोक कोठारी थे। वहीं समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की।

मुख्य अतिथि कोठारी ने समारोह में उपस्थित महिला शक्ति को प्रेरित कर कहा कि हमारे देश व समाज में परिवर्तन के लिए महिलाओं को अपने से संबंधित मुद्दों पर अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे आना होगा, साथ ही मिलकर कार्य करना होगा। महिला सशक्तिकरण में यूनेस्को की भूमिका सराहनीय है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी व अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। माताएं बहने अपने बच्चों को संस्कारित कर समाज को अनमोल सेवायें प्रदान कर रही है। साथ ही अधिकारों का दुरूपयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि महिलाएं आत्म विश्वास को मजबूत रखे, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करें तथा महिला सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए परिवार में बच्चों को सकारात्मक प्रेरणा दे। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व कहा कि महिलाओं के आगे बढ़ने से ही देश ही उन्नति संभव है। यूनेस्को एसोसिएशन महिला सशक्तिकरण हेतु सदैव कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज देश में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सभी महिलाओं को प्रेरणा लेकर देश की सेवा में आगे आना चाहिए। समारोह को जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, बीजेएस के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी, संरक्षक आरएल टुकलिया, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, जवाहर फाउण्डेशन के लोकेन्द्र पण्डिया सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

सम्मान समारोह से इण्डस वेली स्कूल, सोशल क्लब क्रू द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नाटक मंचन के द्वारा प्रस्तुतियां पेश कर महिला सम्मान अधिकारों के बारे में बताया। साथ ही जोगन डांस एकेडमी द्वारा महाभारत थीम पर प्रस्तुतियां दी गई। जिससे उपस्थित महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। समारोह में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक संगठनों, सरकारी विभागों सहित खेल-कूद व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 121 महिला प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शांति लाल छापरवाल व जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने किया। 

इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, संजय शर्मा, विजयशंकर शर्मा, नंदकिशोर पारीक, कमलेश जाजू, गोवर्धन वेष्णव, ललित लोढा, सुनिता गांधी, सुनिता कोठारी, दिव्या बोरदिया, अरूणा पोखरणा, शकुंतला बोहरा, अल्का जामड़, किरण सेठी, बीजेएस के महामंत्री अरविन्द जामड़, सुधीर चपलोत, जितेन्द्र डांगी, संजय लोढा, भूपेन्द्र पगारिया, अभय सांखला, लाल जी महाराज, कन्हैयालाल स्वर्णकार, पंकज बुलानी, दिनेश गोखरू, लाड मेहता, रूची अग्रवाल, उर्मिला जोशी, उषा शर्मा, आशा लढा सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

महिला दिवस कार्यक्रम विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में किया गया

महिला दिवस कार्यक्रम विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में किया गया

  अजमेर : 8 मार्च 2025

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अजमेर दक्षिण विधायक  अनिता भदेल की अध्यक्षता में किया गया। 

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक जगदीश चौधरी ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों में संस्कारों का बीज बोना चाहिए। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रा में संशक्त हो रही हैं। उसी प्रकार हमें समाज में संस्कारों का सृजन भी करना होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रतन कौर एसीएम ने मुख्य अतिथि के तौर पर सभी ग्राम साथिनों एवं उपस्थित महिलाओं को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुनिता मीणा संयुक्त निदेशक प्रावधायी निधी विभाग ने स्वरचित कविता के माध्यम से उपस्थित सभी महिलाओं को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया। 

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के अन्तर्गत महिला जन अधिकार समिति, साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधु खण्डेलवाल, आशा सहयोगिनी  सीमा गर्ग, ग्राम साथिन दया को सम्मानित किया गया। 

            कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ग्रह विज्ञान भूमिजा कविया तथा (वरिष्ठ अध्यापक)  जितेन्द्र कुमार जोशी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करूणा एण्ड ग्रुप द्वारा की गई ।

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

  कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

अजमेर : 8 मार्च 2025

राजस्थान गुर्जर महासभा द्वारा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के सम्मान में 16 मार्च को एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भड़ाना को गुर्जर गौरव रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

  समारोह को लेकर महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके लिए शनिवार को वैशाली नगर, माकड़वाली, पदमपुरा, हासियावास, छातड़ी, रसूलपुरा, कांकरिया सहित अन्य गांवों में संपर्क कर स्थानीय नागरिकों को समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया।

   जनसंपर्क अभियान के दौरान समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भड़ाना ने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके सतत प्रयासों से वर्तमान बजटीय घोषणाओं में पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय , आसींद , देवमाली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित अन्य स्वीकृति मिली। 

   गुर्जर महासभा ने समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इससे समाज के गौरवशाली नेतृत्व का सम्मान किया जा सके। समारोह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है।