Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 2

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

  कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

अजमेर : 8 मार्च 2025

राजस्थान गुर्जर महासभा द्वारा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के सम्मान में 16 मार्च को एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भड़ाना को गुर्जर गौरव रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

  समारोह को लेकर महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके लिए शनिवार को वैशाली नगर, माकड़वाली, पदमपुरा, हासियावास, छातड़ी, रसूलपुरा, कांकरिया सहित अन्य गांवों में संपर्क कर स्थानीय नागरिकों को समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया।

   जनसंपर्क अभियान के दौरान समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भड़ाना ने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके सतत प्रयासों से वर्तमान बजटीय घोषणाओं में पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय , आसींद , देवमाली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित अन्य स्वीकृति मिली। 

   गुर्जर महासभा ने समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इससे समाज के गौरवशाली नेतृत्व का सम्मान किया जा सके। समारोह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है।

अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की हत्या के मामले में जल संसाधन मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की हत्या के मामले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

जयपुर : 08 मार्च 2025

पुष्कर के दिवंगत अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया के साथ 2 मार्च को हुई मारपीट से हत्या के मामले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की। मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाकर जाखेटिया परिवार को न्याय दिलाया जाए।

मंत्री रावत ने बताया कि 2 मार्च को दिवंगत अधिवक्ता जाखेटिया के साथ कुछ युवकों ने डीजे बजाने से रोकने के कारण मारपीट की थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। लंबी चिकित्सा प्रक्रिया के बाद जाखेटिया का निधन हो गया। इस घातक घटना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की अपील की।

 रावत ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए भी बहुत कष्टकारी है। इसलिए सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए आरोपी युवकों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जावे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया को तेज गति प्रदान की जावे, पीड़ित परिवार की मांगों पर शीघ्र संवेदना पूर्वक निर्णय कर अधिकाधिक सहायता प्रदान कराई जावे।

महिला दिवस पर, भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन से लैस करने का फ़ैसला किया

महिला दिवस पर, भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन (डिब्बे) से लैस करने का फ़ैसला किया

पहल का उद्देश्य महिला कर्मियों को ज़मीन पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए एक ग़ैर-घातक लेकिन प्रभावी उपकरण से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है।

नई दिल्ली : 8 मार्च 2025

महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित ट्रेन यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक साहसिक कदम के रूप में, भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों को मिर्च स्प्रे के कैन से लैस करने का फ़ैसला किया है। यह ग़ैर-घातक अभी तक प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से तेज़ी से निपटने में मदद करेगा, विशेष रूप से अकेले या बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह अभिनव कदम भारतीय रेलवे की लैंगिक समावेशिता, महिला सशक्तिकरण और अपने विशाल नेटवर्क में बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मिर्च स्प्रे कैन प्रदान करके, महिला आरपीएफ कर्मियों के पास सुरक्षा की एक अतिरिक्त व्यवस्था होगी, जिससे उन्हें ख़तरों को रोकने, उत्पीड़न की घटनाओं का जवाब देने और आपात स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने की अनुमति मिलेगी – विशेष रूप से अलग-थलग स्टेशनों, चलने वाली ट्रेनों और दूरस्थ रेलवे स्थानों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जहां तत्काल बैकअप उपलब्ध नहीं हो सकता है।

इस पहल का समर्थन करते हुए आरपीएफ के महानिदेशक  मनोज यादव ने कहा, “यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान सुनिश्चित करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार कई उपाय किए हैं। हमारी महिला आरपीएफ कर्मी ताक़त, देखभाल और लचीलापन के प्रतीक के रूप में खड़ी हैं। उन्हें मिर्च स्प्रे के कैन (डिब्बे) से लैस करके, हम उनके आत्मविश्वास और परिचालन क्षमता को बढ़ा रहे हैं, जबकि एक स्पष्ट संदेश भेज रहे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा – विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा – हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

 

ऐसी ही एक प्रभावशाली नीति आरपीएफ में अधिक महिलाओं को जानबूझकर शामिल करना रही है। आज, आरपीएफ गर्व से सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बीच महिलाओं का उच्चतम अनुपात (9%) का दावा करता है। इनमें से कई महिला आरपीएफ कर्मी ‘मेरी साहेली’ टीमों का हिस्सा हैं, जिनकी मुख्य ज़िम्मेदारी महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। 250 से अधिक ‘मेरी सहेली’ टीमें प्रतिदिन लगभग 12,900 महिला यात्रियों के साथ बातचीत करती हैं, जो सुरक्षा और आश्वासन दोनों प्रदान करती हैं।

 

महिला आरपीएफ कर्मियों की भूमिका सुरक्षा से परे है। वे अक्सर संकट में महिला यात्रियों की सहायता करते हैं, जिसमें गर्भवती माताएं भी शामिल हैं जो ट्रेन यात्रा के दौरान लेबर पेन में जाती हैं। ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत, महिला आरपीएफ कर्मियों ने गोपनीयता, गरिमा और समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करते हुए, अकेले 2024 में 174 महिलाओं को ट्रेनों में सुरक्षित रूप से जन्म देने में मदद की है। महाकुंभ जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के दौरान, आरपीएफ की महिला कर्मियों ने अपने पुरुष समकक्षों के साथ अथक रूप से काम किया, प्रयागराज में पवित्र डुबकी के लिए पहुंची हजारों महिला तीर्थयात्रियों को तत्काल सहायता की पेशकश की।

हाथ में नए उपकरण के साथ सशस्त्र, महिला आरपीएफ कर्मी महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुरक्षित यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के समर्पण की पुष्टि करते हुए ताक़त, करुणा और लचीलापन का प्रतीक होंगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पर्यटकों के लिए विशेष पहल- ‘शिशु दुग्धपान कक्ष’ की सुविधा प्रारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पर्यटकों के लिए विशेष पहल- ‘शिशु दुग्धपान कक्ष’ की सुविधा प्रारंभ

 अजमेर : 7 मार्च 2025

महिला पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजकीय संग्रहालय किला अजमेर परिसर में शिशु दुग्धपान कक्ष की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। यह पहल विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देशानुसार पर्यटकों की सुविधा विस्तार योजना के अंतर्गत की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

              वृत्त अधीक्षक अजमेर नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला पर्यटकों को अधिक सुविधा एवं आरामदायक वातावरण प्रदान करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विधानसभा अध्यक्ष महोदय महिलाओं के हितों के प्रति सजग रहते हुए निरंतर उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्यरत हैं।

              उन्होंने बताया कि राजकीय संग्रहालय अजमेर एवं राज्य फिल्म अभिलेखागार फिल्म लाइब्रेरी में भ्रमण के दौरान महिला पर्यटक अपने नवजात एवं दुग्धपान करने वाले शिशुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं गोपनीय वातावरण में दुग्धपान करा सकेंगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन माताओं के लिए उपयोगी होगी होगी जो पर्यटन स्थलों पर शिशुओं की देखभाल करने में असुविधा का अनुभव करती हैं। यह कदम अजमेर को एक अधिक समावेशी एवं महिला अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

              उन्होंने बताया कि सुविधा विस्तार योजना के अंतर्गत ये विशेष पहल है। राज्य सरकार पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। इस योजना के अंतर्गत, अजमेर में महिला अनुकूल पर्यटन सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यह पहल पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

               त्रिपाठी ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसका उद्देश्य महिला पर्यटकों को यात्रा के दौरान अधिक सहूलियत प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी ऎसी सुविधाओं के विस्तार की योजना बनाई जा रही है।

              उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष  देवनानी कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देने की धारणा है। इस पहल से महिला पर्यटकों को यात्रा के दौरान अधिक सहूलियत मिलेगी और वे अजमेर के ऎतिहासिक स्थलों का आनंद बिना किसी असुविधा के उठा सकेंगी।

महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर एवं कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न 

महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर एवं कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न 

अजमेर – 07 मार्च 2025

अजमेर के मॉ सरस्वती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी.एड प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं द्वारा आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम का आयोजन  सहायक निदेशक केन्द्रिय संचार ब्यूरो पराग मांदले एवं भारत भार्गवम द्वारा महाविद्यालय में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा छात्राओं में पोस्टर एवं कविता पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

पोस्टर प्रतियोगिता में अजंना बागडी, फालगुनी, अंजली डिडोर, आंचल वैष्णव, माधवी योगी एवं कविता पाठ पं्रतियोगिता में तमन्ना कच्छावा, सिमरन, नीलम वैष्णव, मीता शर्मा, सोनू सैनी को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डा. बीना सिंह एवं उपप्राचार्या सीता सिसोदिया एवं समस्त स्टाफगण ने कार्यक्रम में भाग लेकर सभी का आभार प्रकट किया।

रसद विभाग ने किए 14 सिलेण्डर जब्त

रसद विभाग ने किए 14 सिलेण्डर जब्त

   अजमेर : 7 मार्च 2025

रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर  शहर में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। शुक्रवार को जांच दल द्वारा 14 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

          जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि गोपाल मिष्ठान भण्डार भजनगंज, शिव स्वीट्स कार्नर भजनगंज तथा अन्नापूर्णा वेज रेस्टोरेन्ट श्रीनगर रोड़ से 3-3 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर एवं श्री कृष्णा नमकीन भण्डार धोलाभाटा से 5 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव एवं राहुल वेदवाल रहे।

 

 

आए दिन हो रहे एक्सीडेंट हादसों पर लगाम लगाने के लिए आमजन की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री रावत ने बनवाए 12 स्पीड ब्रेकर

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई

स्टेट हाईवे 100 अजमेर- बबाईचा- रूपनगढ़- सांवरदा एनएच 8 तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर हो रहे हादसों के मद्देनज़र, क्षेत्रवासियों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पर मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए

अजमेर : 07 मार्च 2025

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों की आवागमन की ज्वलंत समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिछले कार्यकाल में सीआरआईएफ योजना के तहत स्टेट हाईवे 100 के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान कराई थी। यह कार्य 48.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर चल रहा है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति 7 जुलाई 2023 को जारी कराकर कार्य 16 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ करा दिया गया था।

मंत्री रावत ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई गांवों में सड़क निर्माण का कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके परिणामस्वरूप, निम्नलिखित स्थानों पर कुल 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए गए हैं:

1. एनएच-58 के दोनों चौराहों पर
2. डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के दोनों तरफ
3. चाचियावास से पहले मीनू स्कूल के दोनों तरफ
4. नरवर चौराहा पर दोनों साइड गांव रोड पर
5. खुण्डियावास चौराहा (खुडियावास रोड व मंगरी रोड) पर
6. बबाईचा गांव दोनों तरफ

इन 12 स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के बाद, सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता जलप्रभा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को मंत्री  रावत ने दो और स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के निर्देश दिए हैं, जो शीघ्र ही बनवाए जाएंगे।

अजमेर भाजपा जिला देहात अध्यक्ष और नरवर ग्राम के निवासी  जीतमल प्रजापत ने मंत्री रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंत्री प्रदेशभर की जनसमस्याओं के बावजूद अपनी विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या का समाधान प्राथमिकता से करते हैं। यह उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है।

मंत्री रावत ने कहा कि कार्य तीव्र गति से जारी है, और वे सुनिश्चित करेंगे कि यह सड़क मार्ग जल्द ही आम जन को पूरी तरह से लाभकारी बने।

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया आभार व्यक्त

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया आभार व्यक्त

बजट घोषणाओं में क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की मिली सौगात

अजमेर : 5 मार्च 2025

राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में नसीराबाद एवं पीसांगन में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय ,भगवान श्री देवनारायण जी की निर्वाण स्थली देवमाली और सवाईभोज आसींद में देवनारायण आवासीय विधालय व करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित क्षेत्र के लिए अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं को लेकर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष  ओमप्रकाश भड़ाना ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

  मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस विशेष मुलाकात में भड़ाना ने नसीराबाद एवं पीसांगन में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की घोषणा को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे ये प्रयास समाज के विकास को नई दिशा देंगे और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा देवमाली और आसींद में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर भी भड़ाना ने आभार व्यक्त किया। 

 उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास से स्थानीय नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा और सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प मजबूत होगा।

   उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और देवनारायण बोर्ड के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा घोषित सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना तथा सामाजिक उत्थान से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।देवनारायण बोर्ड सरकार की इन पहलों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा ।

इस बार गर्मी में नहीं होगी पेयजल की किल्लत – मंत्री सुरेश रावत

भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से राजस्थान में चारों तरफ खुशहाली – रावत

इस बार गर्मी में नहीं होगी पेयजल की किल्लत – मंत्री सुरेश रावत

अजमेर : 5 मार्च 2025

 जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा है कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से राजस्थान में चारों तरफ खुशहाली का माहौल है। यह भजनलाल शर्मा का पगफेरा ही है कि मानसून के मौसम में बरसात बहुत अच्छी हुई है। गांव ढाणी के तालाबों से लेकर बड़े बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। सुरेश रावत ने कहा कि इस बार गर्मी के मौसम में पेयजल की कोई किल्लत नहीं होगी। यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें भजनलाल शर्मा जैसा नेता इंसान मुख्यमंत्री के तौर पर मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रावत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है। इसलिए राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। ईआरसीपी-पीकेसी के माध्यम से प्रदेश के बीस से भी अधिक जिलों में पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना के प्रथम चरण के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यही नहीं यमुना नदी का पानी भी प्रदेश में लाया जा रहा है। माही और नर्मदा नदी का पानी भी राजस्थान में लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रावत ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है। कांग्रेस को हमारी सरकार का कोई काम सुहाता नहीं है, रावत ने आरोप लगाया कि हाल ही के हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि हरियाणा में सरकार बनने पर राजस्थान के साथ हुआ यमुना जल समझौता रद्द कर दिया जाएगा। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है एक ओर हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए यमुना के पानी को राजस्थान में आने से रोकने का वादा किया जाता है तो दूसरी ओर राजस्थान में पानी की किल्लत बता कर सरकार को बदनाम करने का काम किया जाता है। रावत ने कहा कि कांग्रेस को हाल ही के विधानसभा उपचुनावों की हार से सबक लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की जो गंगा बहने लगी है। उसी का परिणाम है कि 7 में से पांच उपचुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है। रावत ने कहा कि विकास योजनाओं के बारे में 12 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं विधानसभा में विस्तार के साथ जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंत्री एकजुट होकर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। अगले चार वर्षों में राजस्थान की कायापलट हो जाएगी। 

 

 

उड़न दस्तों के संयोजकों की कार्यशाला आयोजित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

उड़न दस्तों के संयोजकों की कार्यशाला आयोजित

   अजमेर : 4 मार्च 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए मंगलवार को बोर्ड सभागार में उड़न दस्तों के संयोजकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने संयोजकों को उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

   शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचितापूर्ण संपादन करने के लिए उड़न दस्तों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए संयोजकों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने, नकल प्रवृत्ति पर नियंत्राण रखने तथा परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा करने में उड़न दस्तों को सजग रहना होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन परीक्षा संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ सामान्य रूप से 4 से 5 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाए। परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रा खोलने,  विवरण व अन्य व्यवस्थाओं आदि का भी निरीक्षण किया जाए। साथ ही समय समय पर नोडल व एकल केंद्र जहां पर प्रश्न पत्रा रखे हैं, वहां से पेपर कॉर्डिनेटर द्वारा प्रश्न पत्रा वितरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाए। उड़न दस्ते की कार्य अवधि 6 मार्च से 9 अप्रैल तक परीक्षा संपन्न होने तक रहेगी।

    उन्होंने हाल ही में बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा के सफल आयोजन पर सबके संयुक्त प्रयासों की सराहना की। इसी प्रकार राज्य सरकार एवं बोर्ड की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए निर्देशों का अक्षरशः पालना करनी है। बोर्ड परीक्षाओं का शुचिता पूर्ण आयोजन करना है। बोर्ड परीक्षाओं में लाखों बच्चों का भविष्य निर्धारण होता है। ये देश के कर्णधार एवं जिम्मेदार नागरिक होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो ।

    उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिए राज्यभर में 63 उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं। ये दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर अनुशासन व गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। बोर्ड प्रशासन ने सभी उड़न दस्तों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दौरान उच्चतम सतर्कता और निष्पक्षता बरतें। इससे परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता एवं गरिमा बनी रहेगी।

   बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय पर खोलने, संग्रहण केंद्रों पर सुरक्षित रखने और उन्हें नोडल व एकल केंद्रों तक सही तरीके से पहुंचाने की समुचित व्यवस्था का भी उड़नदस्ते जायजा लेवें। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के दौरान अवांछनीय  गतिविधि मिलने पर तथा नकल की सूचना पाने पर त्वरित कार्यवाही करें । 

    उन्होंने उड़न दस्तों के संयोजकों से कहा कि वे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी केंद्रों का निरीक्षण करें और परीक्षा संचालन की व्यवस्था का जायजा लें। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र खोलने की प्रक्रिया की निगरानी करें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं बोर्ड के नियमों के अनुरूप हों। साथ ही बोर्ड द्वारा प्राप्त फॉर्मेट की पूर्तियों की दैनिक रिपोर्ट आवश्यक रूप से ईमेल पर प्रेषित करें। निरीक्षण से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से रूट चार्ट बनाकर कार्य पूर्ण निष्ठा से संपादित करें । 

  कार्यशाला में बोर्ड अधिकारियों ने उड़न दस्तों के संयोजकों को उनके दायित्वों एवं परीक्षा प्रक्रिया की बारिकियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी सत्रा भी आयोजित किया गया। इसमें संयोजकों ने परीक्षा से जुड़ी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

    इस अवसर पर विशेषाधिकारी नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा सहित समस्त उड़न दस्तों के संयोजक उपस्थित रहे।