Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअजमेरबालश्रम के लिए बच्चों को गुजरात ले जाता दलाल गिरफ्तार-Broker Taking Children...

बालश्रम के लिए बच्चों को गुजरात ले जाता दलाल गिरफ्तार-Broker Taking Children to Gujarat for Child Labor Arrested

अजमेर – अजमेर के रेलवे स्टेशन पर बालश्रम(Child Labor ) के लिए 17 बच्चों को गुजरात लेकर जाते एक दलाल को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान 17 में से 7 बच्चे नाबालिग मिलें, आरपीएफ टीम ने बच्चों को बाल कल्याण सीमित को सौंपा है।

Broker taking children to Gujarat for child labor arrested

आरपीएफ टीम को सूचना मिली थी कि लखनउ से राजकोट स्थित धागा कंपनी में पांच सौ रूपए का लालच देकर बच्चों को ले जाया जा रहा था, जिसके तहत आरपीएफ टीम ने आहट अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। इसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही अजमेर जीआरपी द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular