Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeराजस्थानएसएसटी टीमों द्वारा 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त-Cash worth Rs...

एसएसटी टीमों द्वारा 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त-Cash worth Rs 7 lakh seized by SST teams

जालोर – लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जालोर विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी-1 टीम व एसएसटी-6 टीम द्वारा वाहनों की चैंकिंग के दौरान कुल 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त की गई।

Cash worth Rs 7 lakh seized by SST teams

जालोर विधानसभा क्षेत्र की एसएसटी-1 टीम द्वारा रविवार को नरसाणा-काठाड़ी चैक पोस्टर पर वाहनों की चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या एमएच 03 बीजेड 8874 की सघन जांच किये जाने पर वाहन में पाई गई 2 लाख रूपये की नकद राशि जब्त कर वाहन चालक बिशनगढ़ निवासी उत्तम खान पुत्र दाउद खान से जब्त रूपयों की जब्ती व सीजर कार्यवाही की गई तथा जब्त राशि को कोषागार जालोर में जमा करवाया गया।
इसी प्रकार जालोर विधानसभा क्षेत्र की एसएसटी-6 टीम द्वारा भागली चौराहा चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या आरजे 16 सीए 6148 की सघन जांच किये जाने पर वाहन में 5 लाख रूपये की नकद राशि पाये जाने पर वाहन चालक गोडिजी जालोर निवासी कृष्णचन्द्र पुत्र हुकमाराम से राशि जब्त कर सीजर कार्यवाही की गई तथा जब्त राशि को कोषागार जालोर में जमा करवाया गया।
RELATED ARTICLES

Most Popular