Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरसामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले की 197 वीं जयंती मनाई-Mahatma...

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले की 197 वीं जयंती मनाई-Mahatma Jyotiba Phule

अजमेर – माली सैनी समाज की ओर से आज सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले(Mahatma Jyotiba Phule) की 197वीं जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान माली समाज सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित राजैनतिक दलों के नेताओं ने अजमेर क्लब के पास स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

आज शाम चार बजे गुलाबबाडी राधारानी गार्डन से दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी।

Celebrated the 197th birth anniversary of Mahatma Jyotiba Phule

RELATED ARTICLES

Most Popular