Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरपुलिस लाइंस डिस्पेंसरी की अनियमितताओं से आमजन परेशान-Police Lines Dispensary

पुलिस लाइंस डिस्पेंसरी की अनियमितताओं से आमजन परेशान-Police Lines Dispensary

अजमेर – पुलिस लाइंस डिस्पेंसरी(Police Lines Dispensary) में अनियमितताओं के चलते पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने सीएचओं डाॅ ज्योत्सना रंगा को शिकायत कर ज्ञापन सौपा। पार्षद ने बताया कि क्षैत्र की आम जनता की समस्या को लेकर जब वह डिस्पेंशनरी का मौका मुआयना करने गया और पीडितो की समस्याओें को लेकर जानकारी प्राप्त की तो उन्होने देखा कि डिस्पेशनरी पदास्थिापित चिकित्सक अनुपस्थित थें,

Common people upset due to irregularities in Police Lines Dispensary

जिसके चलते क्षैत्रवासियों को काफी समस्याओं को सामना करना पड रहा है जिस पर प्रतिकिया देते हुए सीएचओं ज्योत्सना ने कहा कि डां सूरज सिंह और शालिनी मीणा वहां चिकित्सक के रूप में कार्यरत है, डा सूरज सिंह विभागीय वीडियों कांफ्रेसिंग के साथ जुडे हुए थे तथा डाॅ शालिनी मीणा जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय के अधीन थी जिसकी जानकारी आपको जिला पुलिस अधिक्षक से लेनी होगी। साथ ही ज्योत्सना ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो प्राप्त जानकारी पर जांच करवाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular